खोजी एनसीआर साहून खांन नूंह नूंह ड्रेन में नहरी पानी छुड़वाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे किसान आज उपायुक्त नूंह से मिले उपायुक्त महोदय ने आश्वासन दिया है एक या दो दिन में पानी आ जाएगा किसान
पायुक्त नूंह से काफी खुश दिखे अब देखना ये है कहा तक बात खरी उतरती है क्योंकि पिछले 15 दिनों लगातार किसान खेतों की सिंचाई के लिए नहरी पानी छुड़वाने के लिए प्रयास कर रहे हैं परन्तु कहीं से भी सकारात्मक परिणाम नहीं निकला अब देखना है उपायुक्त महोदय जी किसानों की समस्या का समाधान करने में कितना समय लेंगे किसानों ने अपना पक्ष रखने हुए कहा हमें उम्मीद है उपायुक्त नूंह से हमारी समस्या का निदान करेंगे किसानों ने कहा हमने नेताओं से भी गुहार लगाई पर वो हमारी सुनते ही नहीं उपायुक्त महोदय जी से उम्मीद लगाए किसान घर लोट गए समस्या बहुत बड़ी है गेहूं की फसल में यदि ये पानी नहीं लगा तो फसल बर्बाद हो जाएगी, खेमचंद जी, ताराचंद छछेडा,चरण सिंह मास्टर, सतेन्द्र देशवाल, अजीत पहलवान, प्रवीण कुमार, ओमप्रकाश,मिते उर्फ अमित पहलवान, बिक्रम सिंह, राहुल, शिबी सरपंच, बाबूलाल प्रधान,अमर सिंह उप प्रधान ,लखन लाल जी समस्या को लेकर उपायुक्त नूंह से मिले।।
Comments