140 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर मनाया राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस

Khoji NCR
2021-03-05 08:41:23

पलवल (मुकेश कुमार हसनपुर) :-सीबर्ड लोजिसोल्युशन लिमिटेड कम्पनी के प्रांगण में पलवल‌ डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के सहयोग से 50 वां राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कम्पनी में एक स्वैच्

िक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कम्पनी के निदेशकों योगेश, यश और नरेश पारीख ने बताया कि कार्यक्रम में राष्ट्रिय सुरक्षा दिवस के अवसर पर 'आपदा से सीखो और सुरक्षित भविष्य की तैयारी करो' अभियान के अन्तर्गत सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सुरक्षा की शपथ दिलाई। मौके पर पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के मुख्य संयोजक आर्यवीर लाॅयन विकास मित्तल ने कर्मचारियों को कार्यस्थल में सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि प्रत्येक मनुष्य को सुरक्षा के प्रति अपने दायित्वों व कर्तव्यों के निर्वहन में पूर्ण रूप से तत्पर रहने के साथ रक्तदान, अंगदान, पौधारोपण आदि गतिविधियों में भी बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए। रक्तदान जीवनदान है, रक्तदान कई लोगों की जिंदगियों को बचाता है। इस बात का अहसास तब होता है, जब कोई हमारा अपना खून के लिए जिंदगी और मौत से जूझ रहा होता है। कार्यक्रम संयोजक कम्पनी के प्रबंधक( सुरक्षा) संजय कुमार नैन और क्लब की सह संयोजक अल्पना मित्तल ने सभी कर्मचारियों का धन्यवाद करते हुए बताया कि शिविर में 140 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया जिसमें से लगभग 70 लोगों ने पहली बार रक्तदान किया और बाद में सभी को सुरक्षा की शपथ दिलाई गयी। इस अवसर पर इस अवसर परसीबर्ड के उपाध्यक्ष सुधीर त्रिपाठी, सी.ओ. अमित सरीन, संचालन प्रबंधक विनीत, एच. आर. हैड दिव्या कपिला, नेपाल सिंह, मीना, भीम, सहित सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित थे।

Comments


Upcoming News