तावडू, 4 मार्च (दिनेश कुमार): शहर के पटेल नगर में स्थित राजकीय पशु अस्पताल में गुरूवार को 2० अनुसूचित जाति व बीपीएल परिवारों के लोगों को स्वरोजगार हेतू प्रोत्साहित किया गया। जिसमें प्रत्येक पर
वार को 50-50 मुर्गी के चूजे व उनके साथ काम में लाए जाने वाले उपकरण नि:शुल्क वितरित किए गए। यह जानकारी पशुपालन एवं डेयरिंग विभाग के उपमंडल अधिकारी डाक्टर गिरीश कालड़ा ने दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार गरीब व पिछड़े वर्ग के परिवारों के लिए स्वरोजगार के साधन उपलब्ध करा रही है। उन्होंने कहा कि पशुपालन एवं डेयरिंग विभाग हरियाणा के सौजन्य से बैकयार्ड पोल्ट्री स्कीम के तहत जरूरतमंद लोगों को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इस अवसर पर पशु चिकित्सक डाक्टर लक्ष्य, खंड पशुधन विकास अधिकारी रघुबीर सिंह आदि मौजूद थे।
Comments