कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम के तीसरे चरण के चौथे दिन 214 को लगाए गए टीके: डॉ. ममगाईं

Khoji NCR
2021-03-04 13:31:30

कुरुक्षेत्र,4मार्च ( सुदेश गोयल ): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह द्वारा कोरोना वैक्सीनेशन अभियान में भाग लेने से प्रोत्साहित होकर आज जिला के थानेसर ब्लॉक में कोरोना टीका क

ण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए वरिष्ठ नागरिकों का हुजूम उमड़ पड़ा। इसके तहत आज 214 लाभार्थियों को कोरोना से बचाव के टीके लगाए गए, इनमें 70 से 80 साल के बीच की आयु के 61 लाभार्थियों ने इस अभियान का लाभ उठाया।यह जानकारी लोकनायक जयप्रकाश जिला नागरिक अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक, हृदय एवं छाती रोग विशेषज्ञ और कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम थानेसर ब्लॉक के प्रभारी डॉ. शैलेंद्र ममगाईं शैली ने आज अभियान के तीसरे चरण के चौथे दिन की समाप्ति के बाद दी। इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी डॉ. गुरमीत सिंह, शल्य चिकित्सक डॉ. भूपेंद्र सिंह, डीएवी संस्थाओं के पूर्व राष्ट्रीय सचिव एवं वरिष्ठ नागरिक विजय सभ्रवाल,कार्यकारी मेट्रन गुरमीत कौर, फार्मेसी अधिकारी एवं वैक्सीनेटर स्नेह ठुकराल, फार्मेसी अधिकारी संजीव सैनी नर्सिंग अधिकारी मंजू नैन-आशा, सीमा , सूचना सहायक राजेंद्र कौर,डाटा एंट्री ऑपरेटर सीमा अरोड़ा- नेहा, लिपिक अतुल शर्मा- राम मेहर शर्मा- कपिल सैनी- विकास मलिक-धीरज प्रजापत, सहायक चंद्रमोहन मौजूद थे। उन्होंने बताया कि आज हरियाणा के पूर्व बिजली उप मंत्री एवं हरियाणा लोक सेवा आयोग के पूर्व सदस्य 63 वर्षीय देवेंद्र शर्मा, पुरानी सब्जी मंडी थानेसर से 82 वर्षीय विमल त्रिवेदी, सेक्टर 13 से 86 वर्षीय राजेंद्र पाल सूद ,दीदार नगर से 72 वर्षीय रूपचंद, शीला कॉलोनी कुरुक्षेत्र से 79 वर्षीय हीरानंद, छोटा बाजार थानेसर से 82 वर्षीय भिक्षु सत्यप्रेम, छोटा बाजार थानेसर से 80 वर्षीय लाजवंती देवी, अर्बन सेक्टर 13 से 80 वर्षीय धर्मवीर सिंह, सेक्टर- 5 से 85 वर्षीय धर्मपाल सिंह, सेक्टर 7 से 83 वर्षीय वेद प्रकाश सहित कई लाभार्थियों ने इस टीकाकरण में भाग लिया। उनके अलावा डॉ. ओम प्रकाश, डॉ. अशोक बंसल डॉ. अभिषेक ने भी कोरोना से बचाव के टीके लगवाए। इस अवसर पर डॉ. शैली ने बताया कि कोरोना से देश में अब तक 3060 मौतें हो चुकी हैं, जिनमें से 1952 की उम्र 60 साल या अधिक थी, यानी 63.87%।हर 10 में से 6 मौत बुजुर्गों की हुई है और 45 से अधिक उम्र के 2698 की जान गई है। इसके अलावा कुल संक्रमितों में 20 फ़ीसदी की उम्र 60 वर्ष या उससे ज्यादा है और हर 10 संक्रमितों में से दो बुजुर्ग हैं । इससे यह प्रतीत होता है कि कोरोना से 60 साल से ज्यादा आयु वर्ग के लोग ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि वे इस राष्ट्र अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेकर देश को इस वायरस से मुक्त कराने में अपनी महती भूमिका अदा करें।

Comments


Upcoming News