पुलिस ने चिटफंड के नाम पर धोखाधड़ी कर रुपए ऐंंठने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, लिया 2 दिन के रिमांड पर

Khoji NCR
2021-03-04 13:30:33

हथीन /माथुर : दीपक गहलावत पुलिस अधीक्षक पलवल द्वारा अपराध पर लगाम लगाने के निर्देशों की पालना करते हुए थाना शहर पलवल पुलिस ने चिटफंड के नाम पर धोखाधड़ी कर रुपए एठने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार क

र 2 दिन के रिमांड पर लिया है। थाना शहर पलवल में तैनात एसआई तेजवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत खट्टर निवासी मोहल्ला खेल खुर्द पलवल ने गत दिनांक 2 सितंबर 2020 को थाना शहर पलवल में अपनी शिकायत दर्ज कराई थी कि नवीन चौधरी व उसके भाई शिवा चौधरी के साथ मित्रता थी और उनका आना-जाना था जिन्होंने उसे चिटफंड का रजिस्ट्रेशन होने का विश्वास में लेकर उससे करीब 23 लाख रुपए ठग लिए और जब पैसे अपने मांगता तो उसे जान से मारने की धमकी देते ।जिस संबंध में थाना शहर पलवल में आरोपीयान के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया गया तथा बीते दिनांक 3 मार्च 2021 को एक आरोपी को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी पहचान नवीन चौधरी पुत्र स्वर्गीय सुभाष चौधरी निवासी न्यू कॉलोनी पलवल के रूप में हुई है आरोपी को पेश अदालत करके 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है । रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से ठगे गए रुपए बरामद करने के प्रयास किए जाएंगे । आरोपी से गहनता से पूछताछ जारी है।

Comments


Upcoming News