डिटेक्टिव सैल टीम ने सदर थाना क्षेत्र से दो युवकों को चोरीशुदा बाइक सहित किया गिरफ्तार

Khoji NCR
2021-03-04 13:26:07

हथीन / माथुर : दीपक गहलावत पुलिस अधीक्षक पलवल द्वारा जिला पलवल में वाहन चोरी पर रोक लगाने की सख्त निर्देशों की पालना करते हुए डिटेक्टिव स्टाफ पलवल ने दो आरोपियों को एक चोरी की बाइक सहित गिरफ्त

र करने में सफलता हासिल की है । डिटेक्टिव सैल इंचार्ज विश्व गौरव ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो युवक चोरीशुदा बाइक सहित गांव बामनीखेड़ा के समीप से गुजरने वाले है। सूचना मिलते ही हैड़ कांस्टेबल अजीत के नेतृत्व टीम गठित कर गांव बामनीखेड़ा के समीप नाकाबंदी की गई। कुछ देर बाद एक बाइक पर दो युवक आते दिखाई दिए जो कि सामने पुलिस को देख वापस जाने लगे। दोनों युवकों को स्प्लेंडर बाइक सहित काबू किया गया और कागजात दिखाने को कहा। लेकिन वे किसी प्रकार के कोई कागजात नहीं दिखा पाए। बाइक पर अंकित इंजन नंबर व चेसिस नंबर के आधार पर साइबर सेल से पता करने पर बरामद बाइक फरीदाबाद से चोरी होने पाई गई, पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपने नाम सलीम व सिराज निवासी गांव कोट बताया। आरोपियों के खिलाफ थाना सदर पलवल में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है तथा बाइक के बारे में संबंधित थाना फरीदाबाद को भी सूचित किया गया है आरोपीयान को आज पेश अदालत किया गया है जहां से अदालत ने आरोपीयान को बंद कारागार के सादर आदेश फरमाए हैं।

Comments


Upcoming News