चिराग गोयल फिरोजपुर झिरका।- नगर पालिका प्रशासन की बिना अनुमति के शहर की सड़क तोड़कर जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग ने पानी का कनेक्शन बिना नगरपालिका की एन.ओ.सी को दे रहे हैं तथा बिना रोड कटिं
भरे नगर पालिका के रोड को तोड़कर पानी के कनेक्शन किए जा रहे हैं और शहर में पानी की सीवर लाइन डालने के लिए बिना नगरपालिका की अनुमति लिए रोड तोड़ दिया जाता है। जिसकी वजह से नगरपालिका को भारी नुकसान उठाना पड़ता है इस संदर्भ में नपा चेयरमैन अशोक गुर्जर ने जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग को अपने लिखित पत्र में कहा की वार्ड नंबर 1 तिजारा मोड़ से अटकुटी तक व गुमट स्कूल से चौक तक नगरपालिका का रोड तोड़कर सीवर लाइन डाली गई है। जिसमें ना तो कोई सड़क की मरम्मत हुई है ना ही इसका भुगतान हुआ है जिसमें दोबारा उक्त जगह पर सड़क तोड़कर सीवर लाइन डाली गई है उक्त सीवर के गड्ढों को तुरंत भरवाया जाए तथा सड़क की मरम्मत कराई जाए तथा नगरपालिका के हर्चे खर्चे का भी भुगतान किया जाए,शहर में सीवरों के गड्ढों से कोई ना कोई अप्रिय घटना होती है जिसकी वजह से लोग चोटिल हो जाते हैं जिसमें इन गड्ढे से होने वाले अप्रिय घटना से बचा जा सके। जिसमें नपा प्रशासन ने जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग को अपने लिखित पत्र में सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वह यह कार्य नहीं करवाते हैं तो विभाग के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा जाएगा। उन्होंने इस पत्र की कॉपी उपमंडल नागरिक अधिकारी रीगन कुमार,व जिला पालिका उपायुक्त नूँह को भी सौंपी गई है।
Comments