बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस ने किया रोष प्रदर्शन, प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा ज्ञापन।

Khoji NCR
2021-03-04 11:14:23

खोजी/सुभाष कोहली। कालका। पैट्रोल-डीजल और रसोई गैस के अलावा मूलभूत वस्तुओं की बढ़ती कीमतों के विरोध में कालका स्थित गांधी चौक पर कांग्रेस पार्टी द्वारा बीजेपी सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन कर

े हुए प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। इससे पहले गांधी चौक पर कांग्रेस पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने भी बीजेपी सरकार की कड़े शब्दों में आलोचना की। एसडीएम और प्रशासन के खिलाफ भी कांग्रेस पार्टी ने नारेबाजी की। रोष प्रदर्शन में संबोधित करते हुए कालका से पूर्व विधायक प्रदीप चौधरी ने कहा कि आज जिस प्रकार से महंगाई बेलगाम होती जा रही है। उससे पहले ही आर्थिक मंदी की मार से जूझ रहा आम आदमी और ज्यादा पीड़ित होगा। बीजेपी सरकार जिस तानाशाही के साथ काम कर रही है, उससे आज देश की स्थिति आर्थिक तौर पर बहुत ज्यादा कमजोर हो चुकी है। किसी भी क्षेत्र की बात करें, वहां कारोबार बंद होते जा रहे हैं। लेकिन ऐसे बुरे दौर में सरकार, देश और प्रदेश की जनता को राहत देने की बजाय उल्टा महंगाई की मार देकर दोहरे जख्म देने का काम कर रही है। पूर्व विधायक प्रदीप चौधरी ने कहा कि आज डीजल और पेट्रोल की कीमतें बेलगाम होती जा रही हैं। ऊपर से रसोई गैस के दाम भी बहुत ज्यादा तेजी से बढ़ाए जा रहे हैं। ऐसी सूरत में सरकार किसी भी क्षेत्र में कोई भी राहत देने का काम नहीं कर रही है। सरकार बिजली के बिलों का भी बोझ डाल रही है, सब्सिडी खत्म कर दी गई है। इस मौके पर संगत सिंह नंदा, अजय सिंगला, विजय बंसल, नवदीप शर्मा, सुशील गर्ग, मुकेश सोढी, सुनील शाम, बलवंत भिवंर, फोमलाल, शरणजीत काका, सुरेंद्र चौहान, रमेश मांधना, नरेश मान, गुरिंदर चौधरी, रेखा शर्मा, कृष्णा देवी, माया देवी, आरके वैध, हरभजन सिंह, जरनैल सिंह, मदन कश्यप, मान सिंह, बलविंदर चौधरी सहित काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News