पलवल, (मुकेश कुमार हसनपुर) 04 मार्च। उपायुक्त नरेश नरवाल ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से आगामी आठ मार्च 2021 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि आ
मार्च को प्रदेश भर में जिला स्तर पर महिला दिवस का आयोजन किया जाएगा। इसी कड़ी में जिला पलवल में भी जिला स्तर पर महिला दिवस का आयोजन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों के माध्यम से महिला सशक्तिकरण का संदेश भी दिया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक महिलाओं की भागीदारी करवाएं। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय महिला दिवस कार्यक्रम में स्वास्थ्य, पुलिस, शिक्षा, जिला खेल-कूद, जिला विकास एवं पंचायत विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, नगर परिषद, जिला रैडक्रॉस, जिला कानून एवं विधिक प्राधिकरण आदि से किसी भी महिला अथवा छात्रा ने किसी भी क्षेत्र में कोई भी उत्कृष्टï कार्य किया हो तो उनका नाम महिला एवं बाल विकास विभाग पलवल के जिला कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय में भेजें या ई-मेल आईडी श्चशश्च2द्य.2ष्स्रञ्चद्दद्वड्डद्बद्य.ष्शद्व पर मेल किया जा सकता है तथा दूरभाष नंबर-8053838200 पर पीएमएमवीवाई डब्ल्यूसीडी के जिला संयोजक कर्मवीर डागर से संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा किसी भी महिला ने किसी भी क्षेत्र जैसे गायन, वादन, नाटक, व्यापार इत्यादि क्षेत्रों में उत्कृष्टï कार्य किया है तो उन महिलाओं के नाम भी इस कार्यक्रम हेतु आमंत्रित किए गए हैं।
Comments