होडल, 4 मार्च, डोरीलाल गोला सर्व कर्मचारी संघ के आह्वान पर डबचिक के प्रांगण में मीटिंग यूनिट प्रधान महाबीर सिंह की अध्यक्षता में हुई। संचालन यूनिट सचिव ज्ञान सिंह ने किया। मीटिंग में कर्मचार
ियों की समस्याओं पर चर्चा करके नई यूनिट कमेठी गठित की गई। जिसमें चुनाव पर्यवेक्षक के तौर पर उपमहासचिव सुभाष देशवाल, उपप्रधान दिगंबर डागर, संगठन सचिव टीकाराम, सचिव लच्छी राम व उपप्रधांन देवेन्द्र नंबरदार ने सिरकत की। पदाधिकारियों का चुनाव सर्वसम्मति से हुआ। जिसमें पदम सिंह को प्रधान, महाबीर सिंह को सचिव, रतिराम को उपप्रधान, जयपाल को कैशियर, वेदकौर को संगठन सचिव व ज्ञान सिंह को प्रेस सचिव चुना गया। इस अवसर पर उपमहासचिव सुभाष देशवाल व उपप्रधान दिगंबर डागर ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि टूरिज्म के कर्मचारी कोरोना काल में लगातार डाक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ की सेवा करते रहे लेकिन उन्हें पांच-छह महीने का वेतन नहीं मिला। सातवे वेतन आयोग का 50 प्रतिशत एरियर व अन्य ड्युज नहीं मिल रहे हैं। जिसके लिए संगठन लगातार शिकायत व आन्दोलन करके प्रयासरत है। लेकिन टूरिज्म प्रशासन व सरकार कर्मचारियों को हो रही आर्थिक परेशानियों की ओर लगातार अनदेखी कर रही है। अगर टूरिज्म प्रशासन व सरकार का यही रवैइया रहा तो संघ यूनिटों के चुनाव कराकर राज्य स्तरीय सम्मेलन करके तीखे आन्दोलन की घोषणा करेगा।
Comments