छात्राओं के प्रतिभा सम्मान में समारोह का आयोजन

Khoji NCR
2021-03-04 10:40:58

होडल, 4 मार्च, डोरीलाल गोला ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, उन्हें केवल उचित मंच प्रदान करने की आवश्यकता है। उक्त विचार खंड शिक्षा अधिकारी यशपाल गर्ग ने राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्

यमिक विद्यालय भिडूकी में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में व्यक्त किए। आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्राचार्य हरि सिंह ने की जबकि संचालन हिंदी प्रवक्ता वीर सिंह चंदेल ने किया। इस अवसर पर भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की उन छात्राओं को पुष्पमाला एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया जिन्होंने हरियाणा पंचकूला स्थित मोरनी हिल्स स्थान पर एडवेंचर कैंप में भाग लिया था। संस्था के जिला संगठन आयुक्त योगेश सौरोत ने कैंप में भाग लेने वाली छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि भारत स्काउट्स एंड गाइड्स विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इसी श्रंखला में कोरोना के बाद प्रथम बार एडवेंचर कैंप का आयोजन हुआ है जिसमें राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भिडूकी की 9 छात्राओं ने भाग लिया। वहां पर उनकी उपलब्धि विशेष सराहनीय रही। कार्यक्रम में संस्था के आपदा प्रबंधन में जिला प्रशिक्षक वीर सिंह चंदेल को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रवक्ता मीनाक्षी, कुलवीर सौरोत, अंजना रामअवतार, अंजू चौधरी, पुष्पा देवी, शोभा, सरिता देवी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Comments


Upcoming News