अतिरिक्त उपायुक्त सतेन्द्र दूहन ने वीरवार को कृषि, राजस्व व पंचायत विभाग के अधिकारियों की बैठक ली।

Khoji NCR
2021-03-04 10:36:51

पलवल (मुकेश कुमार हसनपुर) :- अतिरिक्त उपायुक्त सतेन्द्र दूहन ने वीरवार को कृषि, राजस्व व पंचायत विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-नि

्देश देते हुए कहा कि इस पोर्टल पर आगामी 10 मार्च तक सभी किसानों का पंजीकरण करवाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिले के सभी गांवों का मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर किए गए पंजीकरण का पूर्ण ब्यौरा व जिन गांवों में पंजीकरण कम हुआ है, उसकी सूची तैयार करके संबंधित एसडीएम व तहसीलदार को उपलब्ध करवाएं। इसके अलावा जिन गांवों में पंजीकरण कम हुआ है, उसका विस्तृत ब्यौरा तैयार किया जाए और उन सभी गांवों में शिविर आयोजित कर एडीओ व अन्य कर्मचारियों की मदद से किसानों में मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पर पंजीकरण करवाने के लिए जागरूक करना सुनिश्चित किया जाए। शिविर आयोजित करने से पूर्व गांवों में मुनादी करवाना भी सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर प्राप्त हो रही शिकायतों को संबंधित अधिकारी निश्चित समयावधि में निवारण करें ताकि किसानों को पंजीकरण करवाने में किसी प्रकार की परेशानी न हो। बैठक में उपमण्डल अधिकारी कृषि कुलदीप तेवतिया ने बताया कि अब तक जिला पलवल में 61 प्रतिशत क्षेत्र का मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर किसानों द्वारा पंजीकरण करवाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि अब तक करीब 01 लाख 53 हजार 98 एकड़ एरिया के लगभग 22 हजार 521 किसानों द्वारा पोर्टल पर पंजीकरण करवा गया है। बैठक में पलवल के एसडीएम कंवर सिंह, नगराधीश अंकिता अधिकारी, तहसीलदार रोहताश, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी ऊपमा अरोड़ा, सहायक सूचना विज्ञान अधिकारी मेघा गौड, मुख्यमंत्री के सुशासन सहयोगी अर्चित वाट्स सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Comments


Upcoming News