सरकार की जनहितकारी नीतियों का किया जा रहा है प्रभावी ढंग से प्रचार

Khoji NCR
2021-03-04 10:05:20

खोजी एनसीआर/ सोनू वर्मा नूंह। सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा हरियाणा सरकार की जनहितकारी नीतियों व कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के लिए सकारात्मक ढंग से उल्लेखनीय कदम उठाए

जा रहे हैं। हरियाणवी लोक शैली के माध्यम से भजन पार्टी सदस्यगण सहित प्रिंट, इलेक्ट्रोनिक व सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अब विभाग की ओर से आमजन को योजनाओं से अवगत कराते हुए कवर किया जा रहा है। हरियाणा सरकार की उपलब्धियों सहित कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव व टीकाकरण की जानकारी लोगों तक विभिन्न प्रचार माध्यमों से प्रभावी ढंग से पहुंचाई जा रही है। सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा के महानिदेशक डा. अमित कुमार अग्रवाल के निर्देशानुसार व उपायुक्त धीरेन्द्र खडग़टा के मार्गदर्शन में आमजन को सरकार की जनसेवा को समर्पित योजनाओं का लाभ प्रदान करने की दिशा में प्रचार माध्यमों से सफलतम कदम उठाए जा रहे हैं। जिला में विभाग की भजन मंडलियों द्वारा सरकार की योजनाओं का बेहतर ढंग से व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा हैं। हरियाणा सरकार की लोक हितैषी योजनाओं के साथ-साथ कोविड-19 से बचाव व टीकाकरण के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। सरकार की कल्याणकारी नीतियों तथा सामाजिक जन चेतना की सार्थक मुहिम में भजन प्रचार मंडली लोक विधा से जिला के चारों उपमंडल के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में लोगों के बीच पहुंचकर जागरूकता की अलख जगा रही हैं। जिला के गांवों में पहुंचकर किया जा रहा है जागरूक: जिला के गांव जैताका, ईमामनगर, लाहाबास, पापड़ा, पापड़ी, मामलिका, अखलीमपुर, डिंगरहेड़ी, सुबासेड़ी हसनपुर सहित अनेक गांवों में भजन पार्टी महाशय आसू व जमील, हमीद, करतार सिंह, सुरेश कुमार के नेतृत्व में सरकार की योजनाओं की जानकारी गीतों के माध्यम से दे रही हैं। वहीं ग्र्रामीणों व शहरी क्षेत्र में लोगों को कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण करवाने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। भजन मंडली सदस्यगण द्वारा लोगों को बताया जा रहा है कि सरकार व जिला प्रशासन के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग की ओर से 60 वर्ष के बुजुर्गों व जिनकी 45 वर्ष है व्यक्तियों को जो बीमारियों से ग्रस्त है उनको कोरोना का फ्री टीका लगाया जाएगा। टीका लगवाने के लिए कोविन व अरोग्य सेतु एप के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

Comments


Upcoming News