दो दिवसीय अभिभावक कैंप का समापन पुन्हाना, कृष्ण आर्य पुन्हाना के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रागंण में दो दिवसीय अभिभावक परामर्श कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें जिला समन्यक अधिकार
ी डा. अब्दुल रहमान ने कैंप में उपस्थित दिव्यांग बच्चों के अभिभावको व विभिन्न स्कूलों से आये मुख्य अध्यापको को संबोधित करते हुये कहा कि दिव्यांग किसी भी बच्चे की कमजोरी नहीं है। इस बच्चों को भी समाज का अभिन्न अंग माना गया है। शिक्षा के क्षेत्र में ये बच्चे भी किसी से कम नहीं है। उन्होंने आश्वासन दिया कि किसी भी दिव्यांग बच्चे के अभिभावको को किसी भी तरह की परेशानी होती है तो उन्हें बताए साथ ही कहा कि अपने बच्चों की शिक्षा पर जोर दे। स्कूल प्राचार्य जितेन्द्र सिंह ने जिला समन्यव अधिकारी का कार्यक्रम में आने पर उन्हें बुका देकर उनका स्वागत किया। इस दौरान स्कूल के प्राचार्य ने भी बच्चों के अभिभावको ंको संबेांधित किया। बच्चों को स्कूल समय पर भेजे। बच्चों को स्कूल से दिया जाने वाले काम को कराये ताकि आपका बच्चा पढ लिखकर आपका नाम रोशन कर सके। इस मौके पर एपीसी नूंह अभिषेक एसडी नूंह तथा स्कूल का पूरा स्टॉफ मौजूद रहा।
Comments