पुन्हाना, कृष्ण आर्य पुन्हाना नगरपालिका के वार्ड न. तीन बास दल्ला गांव में पिछले करीब दो वर्ष से पीने का पानी ना आने के कारण यहां के निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा नही
ं की वार्ड वासियों ने इसकी शिकायत नहीं की बल्कि कई कई बार जनस्वास्थय विभाग के अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी पानी की सप्लाई शुरू नहीं की गई। वार्ड न. तीन निवासी मुबीन, साहूनी, साबिर, आसिफ, आसू, डा. ईशा ने बताया कि पिछलें करीब दो वर्ष से उनके वार्ड में रैनीवेल की सप्लाई बंद है। पानी ना आने की शिकायत लेकर कई बार जनस्वास्थय विभाग के कार्यालय में शिकायत की लेकिन इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। ग्रामीणों ने बताया की वार्डवासी पीने के लिये 15 रूपये की कैन खरीदकर पानी पीते है तो घरेलू कार्यो के लिये एक हजार रूपये में टैंकरो से पानी खरीदते है। जमीनी पानी खारा होने के कारण ग्रामीणों के पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने विभाग के कार्यालय में जाकर शिकायत की लेकिन उनकी शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं हो पाई। उक्त लोगों ने जिला प्रशासन से उनके वार्ड मे पानी की सप्लाई सुचारू रूप से चलाने की मांग की है ताकि गर्मी के मौसम में लोगों को पीने के पानी की समस्या से परेशान ना होना पडे। क्या कहते है विभाग के जे.ई.:- जनस्वास्थ्य विभाग के जे.ई. मुफीद खान से जब इस बारे में बात की तो उन्होनें बताया कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं थी अगर ऐसा है तो जल्द ही इस समस्या का समाधान करा दिया जायेगा।
Comments