पुन्हाना, कृष्ण आर्य पुन्हाना के सिरौली गांव में जमीनी विवाद के चलते एक पविवार पर गांव के ही दंबग लोगों द्वारा लाठी डंडा व फरसे से हमला करने का मामला प्रकाश में आया है। मामला करीब एक माह पहले
ा है। पुलिस ने पीडित की शिकायत पर गांव के ही 16 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में पीडित तालिम पुत्र वहीद ने बताया कि वो सिरौली गांव में रहता है और उसके पिता व अन्य दो भाई रायसीना गांव मे रहते है। पीडित ने बताया कि 23 जनवरी को जब वो अपने खेतो में पानी भरा रहा था तो गांव के ही जहीर व साजिद ने उसके साथ गाली गलौच की तथा इनके परिवार के लोगों ने खेतो पर आकर मुझे घेर लिया। उस समय गांव के लोगों ने मौके पर आकर मुझे बचाया। पीडित ने बताया कि इसके बाद झगडे की सूचना उसके अपने परिवार व पुलिस को दी जिसके बाद उसके परिवार के लोग उक्त लोगों के घर शिकायत की तो उक्त लोगों ने हमवश्वरा होकर लाठी डंडा व फर्सा से उनके उपर हमला कर दिया। पीडित ने बताया कि हमले में उनके परिवार के कई लोग घायल हो गये। पुन्हाना पुलिस ने पीडित की शिकायत पर गांव के ही जहीर, साजिद, कादिर, आबिद, हाकम साबिर, साकिर ,शाहीद सहित 16 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
Comments