मेरी बेटी-मेरी पहचान के तहत उपायुक्त धीरेन्द्र खडग़टा ने बेटियों के नेम प्लेट कार्यक्रम का किया शुभारंभ, स्वयं टपकन गांव में घरों में नेम प्लेट का किया शुभारंभ, खोजी एनसीआर साहून खांन नूंह नू
ंह, 03 मार्च अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में जिला में विशेष नारी शक्ति उत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत सप्ताह भर विभिन्न क्रियाकलाप किए जाएंगे। बुधवार को मेरी बेटी-मेरी पहचान अभियान का शुभारंभ उपायुक्त धीरेन्द्र खडग़टा ने किया। अहम पहलू यह है कि स्वयं डीसी ने टपकन गांव में जाकर घरों में बेटियों के नेम प्लेट का शुभारंभ किया। इस मौके पर अभिभावकों से बातचीत करते हुए उपायुक्त ने कहा कि बेटियां पराया धन नही है, बल्कि ये तो अपना धन है। बेटियों को सम्मान देने के लिए विशेष नारी शक्ति उत्सव का सप्ताह भर आयोजन किया जा रहा है। मेरी बेटी-मेरी पहचान के तहत बेटियों के नाम से बनी नेम प्लेट लगाई जा रही है, ताकि बेटियों का मान बढ़े और उन्हें भी गर्वानुभूति हो। उन्होंने कहा कि आज किसी भी क्षेत्र में बेटियां बेटों से कम नही है, बल्कि कई क्षेत्रों में बेटों से आगे निकल गई है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा की धरा से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान का शुभारंभ किया, जिसके सकारात्मक परिणाम हम सबके सामने आए हैं। किसी भी सामाजिक बुराई को समाज के लोगों के सकारात्मक सहयोग से ही समाप्त किया जा सकता है, क्योंकि सामाजिक बुराईंया सामाजिक आंदोलन से ही खत्म होगी। उन्होंने बेटियों की माताओं से बात की और माताओं ने इस अभियान की प्रशंसा की और कहा कि यह हमारी बेटियों के लिए बहुत बड़ी सौगात है और समाज में निश्चित तौर पर ऐसे अभियानों से बदलाव आएगा। उपायुक्त ने कहा कि सरकार द्वारा बेटियों के कल्याण के लिए अनेकों कल्याणकारी योजनाओं चलाई हुई है। उन्होंने कहा कि जन्म से 08 वर्ष की बेटियों के बैंक व डाकघर में सुकन्या समृध योजना के तहत खाता खुलवाए व बेटियों का भविष्य को सुरिक्षत बनाए। उपायुक्त ने ग्रामीण महिलाओं की बात करते हुए कहा कि औरतें अपने घर में रहकर ही भेड़-बकरी, दूध इत्यादि का कार्य करके अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार कर सकती है, इसके लिए हरियाणा एवं बैंक आपको लोन देते है, जिसमें सब्सीडी भी मिलती है। सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का फायदा उठाए व अपने आप को सशक्त करें। उपायुक्त ने कहा कि आज के युग में ज्यादा बच्चों का पालन पोषण करना बहुत कठीन कार्य है, इस पर भी ध्यान देने की जरुरत है। उपायुक्त ने किया स्कूल का दौरा:- इसके उपरांत उपायुक्त ने टकपन गांव के राजकीय उच्च विद्यालय का दौरा किया उन्होंने स्कूल का हाजरी रजिस्टर चैक किया व स्कूल में पढऩे वाले बच्चों के बारे में मुख्य अध्यापक से रिपोर्ट ली। उपायुक्त ने स्कूल में बनाई गई किचन गार्डन का मौका मुआयना करते हुए स्कूली अध्यापकों को शबासी देते हुए कहा कि वेस्ट पानी को किचन गार्डन में प्रयोग में लाए। इसके उपरांत उन्होंने स्कूल में गांव चल रही आंगनवाड़ी सैंटर की रिपोर्ट ली और कहा कि प्रति दिन आंगनवाड़ी केन्द्र की खोलने व बंद करने की फोटो के साथ गांव सरपंच व स्कूल में मुख्य अध्यापक की कराकर रिपोर्ट देना सुनिश्चत। उन्होंने गांव की अन्य समस्या को सुना और मौके पर ही अधिकारियों को आदेश दिए कि वे गांव में जाए और गांव की समस्याओं का शीघ्र समाधान करें। उपायुक्त ने गांव के व्यक्तियों को गांव में साफ-सफाई का कार्य अकेला सरंपच नही कर सकता, इसके लिए गांव के सभी व्यक्यिों को मिलकर साफ-सफाई करनी चाहिए जिससे की गांव की सफाई के साथ बिमारियो से बचा जा सकें। इस मौके पर सीएमजीजीए धनश्री जाघव, सीडीपीओ सविता मलिक, सुपरवाईजर निशा, आदि मौजूद रहे।
Comments