एसएचओ इंस्पेक्टर संतोष कुमार पुनहाना अपनी तत्परता व सूज बूज दिखाते हुए अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाया

Khoji NCR
2021-03-03 10:26:12

खोजी एनसीआर साहून खांन नूंह जिला नूंह दिनांक 03.03.2021 करीब 48 घंटे पहले गन प्वाईंट पर पुन्हाना निवासी हरिकिशन का पुन्हाना से अपहरण करके 10 लाख रुपये की फिरौती मांगने के मामले में पुलिस अधीक्षक नूं

के मार्गदर्शन में प्रबन्धक थाना पुन्हाना निरीक्षक संतोष कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने तत्परता दिखाते हुये बङी सुझ-बुझ से कङी मशक्कत के बाद अपहरणकर्ताओं के चंगुल से अपहरत हरिकिशन को सह-कुशल छुङाकर तीन आरोपियों को अवैध हथियार, मोबाईल फोन व वारदात में प्रयोग की गई गाङी होंडा सिटी कार के साथ किया गिरफ्तार – पुलिस प्रवक्ता कार्यालय, पुलिस अधीक्षक नूंह से प्राप्त जानकारी अनुसार दिनांक 28.02.2021 की रात को हरिकिशन पुत्र दुलीचन्द निवासी पुन्हाना को फोन करके उसको घर से बाहर बुलाकर गन प्वाईंट पर अपहरण करके ले जाने व उसके घर के मोबाईल फोन पर उसके मोबाईल फोन से फोन करके अपहरणकर्ताओं द्वारा 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी व फिरौती ना देने पर बदमाशों ने अन्जाम बुरा होने बारे व बलात्कार के झुठे केस में फंसा देने की धमकी दी थी । जिस संबन्ध में अपहरत हरिकिशन के पिता दुलीचन्द पुत्र दीपचन्द निवासी मालीवास वार्ड नंबर 12, पुन्हाना ने एक दरखास्त उप-निरीक्षक हरदेव सिंह थाना पुन्हाना को दी । जिसके संबन्ध में हालातों से उच्च-अधिकारियों को तुरंत अवगत करवाया गया । जिस पर पुलिस अधीक्षक नूंह ने तुरन्त संज्ञान लेते हुये थाना पुन्हाना में मुकदमा दर्ज करवाकर मुकदमा की तफ्तीश पुन्हाना पुलिस के द्वारा कराई । जिस पर प्रबन्धक थाना पुन्हाना निरीक्षक संतोष कुमार ने अलग-अलग टीम गठित करके गुप्त सुत्रों, तकनीकी माध्यम व साईबर सैल की सहायता से दिनांक 03.03.2021 को आरोपी मोहम्मद आरिफ पुत्र मोहम्मद पीर बख्श निवासी सवासपुरा संबल, याकूब पुत्र रमजानी निवासी मुस्सापुर व आरोपिया शकुंतला पत्नि कैलाश चन्द निवासी सहदपुरा ईमा जिला संबल (यू0पी0) को के0एम0पी0 पुल के पास तावडू से काबू करके उनके कब्जा से अपहरण किया गया लङका हरिकिशन को सह-कुशल बरामद करके फिरौती मांगने की वारदात का खुलासा किया । आरोपी मोहम्मद आरिफ, याकूब व आरोपिया शकुंतला उपरोक्त को मुकदमा में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया । तलाशी के समय आरोपी मोहम्मद आरिफ उपरोक्त के कब्जा से वारदात में प्रयोग किया गया देशी कट्टा को जिंदा रौंद सहित व आरोपी याकूब उपरोक्त के कब्जा से वारदात में प्रयोग किया गया चाकू तथा आरोपिया शकुंतला उपरोक्त से अपहरण किये गये लङके हरिकिशन के मोबाईल फोन को सिम सहित जिसको अपहरण करके छिना गया था को बरामद किया गया तथा वारदात में प्रयोग की गई गाङी होंडा सिटी कार को उपरोक्त आरोपियों के कब्जा से बरामद किया गया । मुकदमा के संबन्ध में सभी उपरोक्त आरोपियों से गहनता से पुछताछ की जा रही है । आरोपियों को आज नियमानुसार पेश अदालत किया जायेगा ।

Comments


Upcoming News