75 प्रतिशत रोजगार बिल को मंजूर करा दुष्यंत चौटाला ने जीता हरियाणवी युवाओं का दिल: युवा जिलाध्यक्ष वसीम अहमद

Khoji NCR
2021-03-03 10:23:25

खोजी एनसीआर साहून खांन नूंह जिला नूंह में युवाओं ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी हर कंपनी, सोसाइटी, ट्रस्ट आदि में मिलेगा युवा को अधिकार प्रदेश के युवाओं के लिए मंगलवार का दिन बड़ी खुशी लेकर आया ह

ं क्योंकि जननायक जनता पार्टी और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा हरियाणवी युवाओं से किया गया सबसे बड़ा चुनावी वादा पूरा हो गया है। हरियाणा के महामहिम राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य द्वारा प्रदेश के युवाओं को प्राइवेट नौकरियों में 75 प्रतिशत रोजगार देने संबंधित बिल को मंजूरी दे दी गई है। अब प्रदेश की हर कंपनी, सोसाइटी, ट्रस्ट आदि व्यवसाय में हरियाणवी युवाओं का अधिकार होगा। इसको लेकर जल्द ही कानून से संबंधित नियमों का ढांचा भी तैयार कर लिया जाएगा। यह बात जेजेपी के युवा जिलाध्यक्ष वसीम अहमद ने बिल पास होने पर मिठाई बांटकर खुशी जताते हुए कही। नूंह विधानसभा पूर्व प्रत्याशी व जेजेपी नेता नासिर हुसैन व जिला प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन ने बताया कि डिप्टी सीएम के प्रयासों की बदौलत अब प्रदेश की सभी प्राइवेट नौकरियों में 75 प्रतिशत हरियाणा के युवा होंगे।प्रदेश के युवाओं के लिए यह बड़ी खुशी की बात है।उन्होंने बताया कि महामहिम द्वारा बिल को मंजूरी मिलने के बाद खुशी प्रकट करते हुए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का आभार जताया और गठबंधन सरकार का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव-2019 में वरिष्ठ जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला व पार्टी ने राज्य के लाखों बेरोजगार युवाओं का मर्म समझते हुए जेजेपी की सरकार आने पर राज्य के युवाओं को प्राइवेट सेक्टर में 75 प्रतिशत नौकरियों का अधिकार दिलाने का प्रमुखता से वादा किया था। जिसे पूर्ण कर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने हरियाणवी युवाओं का दिल व विश्वास जीतने का काम किया है। जिला प्रवक्ता राहुल जैन ने बताया कि इस मौके पर जिला प्रधान साकिर हुसैन, रोमी जैन, अल्ताफ,अनस, अरशद,पवन,अनीश,असफाक, वसीम, तालिम,अबरार, साजिद इत्यादि अनेक युवा मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News