कलश यात्रा निकाल शुरू हुआ श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ|

Khoji NCR
2021-03-03 10:21:15

पलवल (मुकेश कुमार हसनपुर) 03 मार्च :- गाँव हसनपुर के श्री गोपीनाथ मंदिर में श्री गोपीनाथ जी व समस्त भक्तवृंद के सौजन्य से 03 मार्च से 09 मार्च तक श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ प्रारम्भ हो गया | बुद्धवा

को पहले गाँव में कलश यात्रा निकाली गई| कथा वाचक वेदप्रकाश वत्स द्वारा कथा सुनाई जाएगी | कथा सुनने का समय दोपहर 01 बजे से हरि इच्छा तक रहेगा| कथा वाचक ने बतलाया कि श्रीमद भागवत कथा भगवान का वांगमई स्वरूप हैं | यह कोई पौथी या ग्रंथ नही है बल्कि यह मेरे राधामाधव का वांगमई स्वरूप हैं| इसके सुनने से जीव के ह्रदय में भगवान के प्रति प्रेम जागृत होता है और वह उसके जन्म जात के पाप धूल जाते है | सुनने मात्र से ही जीव अपने परम लक्ष्य को प्राप्त कर लेता हैं व भगवान के चरणों में आशय लेता हैं |

Comments


Upcoming News