पलवल (मुकेश कुमार हसनपुर) 03 मार्च :- पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज ने बामनीखेडा में स्थित सीबर्ड कम्पनी के परिसर में स्थित टाटा मोटर्स के वेयरहाउस में रक्तदान और अंगदान पर एक कार्यशाला का आयोजन
िया गया। कार्यशाला में उपस्थित सैकडों कर्मचारियों और अधिकारियों को जागरुक करते हुए क्लब के मुख्य संयोजक आर्यवीर लाॅयन विकास मित्तल ने कहा कि सभी को रक्तदान जरूर करना चाहिए। रक्तदान करने से सिर्फ दूसरों का ही भला नहीं होता, बल्कि ये रक्तदाता को भी कैंसर, स्ट्रोक और हृदय रोग जैसी कई बीमारियों से भी बचाता है। उन्होंने कहा कि जैसे धर्म स्थलों पर जाने से आत्म शांति मिलती है, ऐसे ही रक्तदान से आत्मिक आनंद की अनुभूति होती है। रक्तदान मानव धर्म हैं।उन्होंने कहा कि हर दान से बढ़कर श्रेष्ठ है रक्तदान, क्योंकि जब हम अपना रक्त दान करते हैं, तब हम जीवन से संघर्ष करने वाले एक पीड़ित इंसान की जान बचाते हैं। इसलिए रक्तदान करके किसी के चेहरे पर मुस्कान लाने का नेक काम जरूर करें। सह संयोजक अल्पना मित्तल ने भी सभी को जागरुक करते हुए कहा कि महर्षि दाधीचि ने देवों को बचाने के लिए अपनी हड्डियों का दान कर दिया था। शिबि ने कबूतर को बचाने के लिए अपनी जांघ का मांस दान कर दिया था। भामाशाह ने देश को बचाने के लिए अपना सर्वस्व दान कर दिया था। देश की सीमा पर जांबाज जवान हमें सुरक्षित रखने को सिर्फ अपना खून ही नहीं बहाते, बल्कि अपने प्राण तक कुर्बान कर देते है, तो क्या हम किसी की जान बचाने के लिए अपना एक यूनिट रक्त भी दान नहीं कर सकते। आओं रक्तदान करके हम अपना फर्ज निभाए। कार्यशाला के दौरान सभी कर्मचारियों ने रक्तदान कर न केवल अपनी बल्कि दुसरों की जान बचाने की शपथ भी ली। अन्त में सीबर्ड कम्पनी के सुरक्षा प्रबंधक सुनिल कुमार नैन और टाटा मोटर्स वेयरहाउस के मुख्य अधिकारी प्रवीण दामले ने संस्था का धन्यवाद करते हुए बताया कि 4 मार्च को कम्पनी परिसर में राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के दिन एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं । जिसमें कम्पनी सभी कर्मचारी रक्तदान करेंगे । इस अवसर पर सीबर्ड के संचालन प्रबंधक विनीत, सीबर्ड के उपाध्यक्ष सुधीर त्रिपाठी, एच आर हैड दिव्या कपिला, सीबर्ड के सी ओ अमित सरीन, एम जी मोटर्स के हैड आशुतोष के अलावा क्लब के सदस्य और सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित थे।
Comments