बगदाद, । इराक स्थित अमेरिकी सैन्य शिविरों पर बुधवार को रॉकेट से हमला किया गया। यह जानकारी सुरक्षा स्रोतों से मिली है। अफगानिस्तान के अनबर प्रांत स्थित ऐन अल असद एयरबेस पर रॉकेट से स्थानीय सम
ानुसार सुबह 7.20 बजे हमला हुआ। यह जानकारी प्रवक्ता कर्नल वायन मारोट्टो ने दी। फिलहाल किसी के हताहत होने के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
Comments