होडल, 2 मार्च, डोरीलाल गोला अखिल भारतीय कोली समाज द्वारा भूखा रहे ना कोई अभियान की शुरुआत की गई। आयोजित कार्यक्रम में बीजेपी जिला अध्यक्ष चरणसिंह तेवतिया मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे तथ
ा संचालन संस्था के प्रवक्ता तथा पूर्व पार्षद लखन लाल ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि चरण सिंह तेवतिया ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि संस्था द्वारा जरूरतमंद लोगों के लिए चलाया गया यह अभियान एक पुनीत एवं मानवीय कार्य है। समाज के प्रत्येक साधन संपन्न व्यक्ति को दूसरे व्यक्ति की सहायता करनी चाहिए। मानव सेवा ही सभी धर्मों का मूल है तथा नर सेवा ही नारायण सेवा है। आज संस्था द्वारा 150 जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री के पैकेट बांटे गए हैं। एक पैकेट में लगभग 15 किलो खाद्य सामग्री रखी गई है जिसमें उनके लिए आटा, चावल, तेल, दाल, चना तथा मसाले आदि शामिल हैं। लाभार्थियों में मुख्य रूप से बुजुर्ग, विधवा तथा आर्थिक रूप से कमजोर महिलाएं शामिल हैं। संस्था के पास जितनी मात्रा में संसाधन उपलब्ध होंगे उसी अनुपात में संस्था इसी प्रकार के मानवीय एवं पुनीत कार्य करती रहेगी। इस अवसर पर संस्था के होडल शहर प्रधान जगदीश मुनीम, प्रेम टेलर, प्रेमचंद महावर, शिवहरि ठेकेदार, रमेश चंद चौहान मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन भारत माता की जय के उद्घोष तथा वंदे मातरम् गीत के साथ हुआ।
Comments