होडल, 2 मार्च, डोरीलाल गोला पंचकुला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय 30वीं हरियाणा मास्टरज एथैलेटिक प्रतियोगिता में पलवल जिले के नौ खिलाडियों ने मैडल हासिल कर अपने जिले व क्षेत्र
ा नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता में जिले के पांच खिलाडियों ने स्वर्ण पदक, तीन ने कास्य तथा एक अध्यापक ने रजत पदक हासिल किया है। इस प्रतियोगिता में मैडल लाने वाले खिलाडियों का चयन आगामी 20 मार्च से 24 मार्च तक छत्तीसगढ में होने वाली 42वीं अखिल भारतीय मास्टरज प्रतियोगिता के हुआ है। जानकारी देते हुए स्वर्ण पदक विजेता डा. शिवकुमार कुमार ने बताया कि पंचकुला में आयोजित एथैलेटिक प्रतियोगिता में उन्होंने आयु 55 से उपर में ऊंची कुद प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया है, एचसी श्याम राज गदोरिया ने सौ व दो सौ मीटर दौड में स्वर्ण पदक, पूर्व एएसआई भगत ङ्क्षसह ने सौ व चार सौ मीटर दौड में स्वर्ण पदक, सुरेश भाटी ने ट्रायल जंप में स्वर्ण पदक, मनाज कुमार ने लंबी कुद में स्वर्ण पदक हासिल किया है। इसी प्रकार एचसी बृजपाल ने जैवनिक थ्रो में कांस्य, एएसआई संजय कुमार ने डिस्कस थ्रो में कांस्य तथा सुरेश भाटी ने ट्रायल जंप में कास्य पदक हासिल किया है। इसके अलावा मुकेश बघेल ने लंबी कूद व चार सौ मीटर हर्डल में रजत पदक हासिल कर अपने जिले व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि जिले में मैडल लाने वाले सभी खिलाडियों का चयन छत्तीसगढ में होने वाली 42वीं अखिल भारतीय मास्टरज प्रतियोगिता के लिए हो गया है। यह खिलाडी छत्तीसगढ में होने वाली प्रतियोगिता में भी अपना अच्छा प्रतिभा के साथ मैडल हासिल करेंगे।
Comments