तावडू, 2 मार्च (दिनेश कुमार): उपमंडल के गांव पीपाका स्थित ऑर्फन इन नीड बाल गृह में जानेमाने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने अनाथ बच्चों के साथ मस्ती की। इस दौरान उन्होंने बच्चों के भोजन
ी तैयारी में हाथ बटा कर उनके साथ भोजन किया। इस दौरान बच्चों में भारी खुशी देखने को मिली। क्रिकेटर सुरेश रैना ने कहा कि यहां अनाथ बच्चों के बीच आकर भी उन्हें बहुत खुशी महसूश हो रही है। वह मौका लगने पर दोबारा यहां आएंगे। उन्होंने कहा कि अक्सर अनाथ आश्रम व बाल गृहों में जाते रहते हैं। ऐसी जगहों पर जाकर उन्हें बेहद सकून मिलता है। ऐसे बच्चों के बीच आकर उनके बारे में जानकर नए अनुभव मिलते हैं। उन्होंने बाल गृह के बच्चों की मांग पर लगभग 1 घंटा क्रिकेट भी खेला। इस अवसर पर बाल गृह मुख्य संचालक शेख अनीश मूसा, प्रबंधक जहीर अब्बास, कपिल रावत आदि मौजूद थे।
Comments