खोजी एनसीआर साहून खांन नूंह डॉ गुलशन प्रकाश का पंडित भगवत दयाल शर्मा पोस्टग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस के बायोकेमिस्ट्री विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर की पोस्ट पर चयन होने उपर
ांत नागरिक हॉस्पिटल माँडीखेड़ा में कार्यरत डॉक्टर्स एवं अन्य स्टाफ ने दिनांक 03 फरवरी को फेयरवेल पार्टी दी । विदाई पार्टी के दौरान डिप्टी सिविल सर्जन डॉ अरविंद ने कहा कि डॉ गुलशन ने कोरोना के दौरान बतौर कोविड लैब इंचार्ज अपनी टीम के साथ अपनी जिम्मेवारियों का बहुत समझदारी से वहन किया है ।डॉ निहाल सिंह ने बताया कि डॉ गुलशन प्रकाश नौकरी के साथ साथ समाज सेवा में भी रुचि लेते रहे है जिससे नूह जिले की आवाम को कई फायदे मिले । विदाई पार्टी में उपस्थित डॉक्टर्स एवं अन्य स्टाफ ने फूलों के बुक्के देकर डॉ गुलशन प्रकाश को बधाई दी । डॉ गुलशन प्रकाश ने अपने संबोधन में कहा कि वो सभी अधिकारियों, कर्मचारियों का हार्दिक धन्यवाद करते है और भविष्य में वो अपने नए नियुक्ति स्थल पर नूह जिले के लोगों का पूरा ख्याल रखेंगे । मुख्य रूप से डॉ विक्रम, डॉक्टर सुशील, डॉ निहाल सिंह, डॉ पंकज, डॉ प्रीति, डॉ गरिमा, डॉ विशाल, डॉ त्रिलोक, डॉ रोहताश, डॉ नसीम, डॉ शेखर, अशोक तंवर. केशव तंवर, हरीश चौहान, गुलशन पाटन, लोकेश बसई, सुरेश, अशोक खानपुर घाटी, मुस्तकीम, शौकीन, सुभाष, आशीष कमांडो आदि मौजूद थे ।
Comments