घरेलू रसोई गैस सिलेन्डर के दामों में की गई वृद्धि पर कांग्रेस नेता मौहम्मद बिलाल ने मोदी सरकार पर कसा तंज

Khoji NCR
2021-03-02 10:33:57

हथीन/माथुर : महंगाई की मार ने आम जनता की कमर तोड दी है। एक बार फिर सब्सिडी घरेलू गैस सिलेन्डर के दामों में बढौतरी हुई है। एक मार्च से घरेलू रसोई गैस सिलेन्डर की कीमत में 25 रूपये की सरकार ने बढौतर

की है। रसोई गैस की बढती कीमतों पर हरियाणा कांग्रेस के महासचिव उटावड निवासी मौहम्मद बिलाल ने मोदी सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि अब जनता के लिए मोदी सरकार के तीन ही विकल्प हैं, जो हैं व्यवसाय कर दो, चूल्हा फूंकों और जुमले खाओ। उन्होंने बताया कि एक दिसम्बर को रसोई गैस की कीमतें 594 से बढकर 644 रूपये हो गई थी, इसके बाद एक जनवरी को 644 से बढकर 694 रूपये हो गई, फिर 4 फरवरी को 694 से बढकर 719 रूपये और उसके बाद 15 फरवरी को 719 से बढकर 769 हो गई और 25 फरवरी को एलपीजी गैस के दामों में फिर से 25 रूपये की बढौतरी कर 794 रूपये की हो गई। इसके बाद अब एक मार्च को यानि की कल 25 रूपये का इजाफा कर 819 रूपये की हो गई है। जोकि देश की जनता की जेबों पर खुलेआम डाका है।

Comments


Upcoming News