21 सरपंचों के खिलाफ बीडीपीओ ने एफआईआर दर्ज कराने की दी लिखित शिकायत

Khoji NCR
2021-03-02 10:32:55

हथीन/माथुर : हथीन के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी अमित कुमार ने हथीन थाना में 21 सरपंचों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की लिखित शिकायत दी है। अमित कुमार ने बताया कि उक्त 21 सरपंचों ने जिला प्रशासन क

कडे निर्देशों के बावजूद कार्यभार का रिकॉर्ड सम्बंधित प्रशासक के पास जमा नहीं कराया है। उन्होंने बताया कि जिन सरपंचों ने रिकार्ड जमा नहीं कराया है, उनमें आलीमेव के शाकिर, आलीब्राहमण की बिरजेश कुमारी, अंधोप के नरेश कुमार, बहीन के श्याम सिंह, भीमसीका के राजेन्द्र, छायंसा की सुनीता, चिल्ली के नरेश कुमार के नाम शामिल हैं। इसके अतिरिक्त दुरैंची के समसुद्दीन, ढकलपुर की रेशमा, गढी विनोदा के बलजीत, गुराकसर के मौहम्मद खान, हुडिथल की हेमलता, जलालपुर की सज्जा, खाइका के इकबाल की शिकायत दी गई है। खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी ने बताया कि मीरका के अनिल, महलूका की ललितेश, मठेपुर की सीमा, मोहदमका की रुखसाना, मलोखडा के अब्दुल जब्बार, नांगल सभा के शहजाद एवं स्वामिका की सोनिया के खिलाफ शिकायत देकर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने को कहा है।

Comments


Upcoming News