स्वास्थ्य विभाग व पुलिस विभाग कोविड-19 के नियमों की सख्ती पालना करवाना करें सुनिश्चित, सार्वजनिक स्थलों पर रखी जाए निगरानी

Khoji NCR
2021-03-02 10:11:28

खोजी एनसीआर/ सोनू वर्मा नूंह। उपायुक्त धीरेन्द्र खडग़टा ने कहा कि कोविड-19 के केसों को रोकने के लिए मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंस की पालना प्रत्येक नागरिक को करनी चाहिए। इतना ही नहीं स्वास्थ्य

र पुलिस विभाग के अधिकारी कोविड-19 के नियमों की सख्ती से पालना करवाना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने लोगों से मास्क पहनने की अपील करते हुए कहा कि हालांकि कोरोना वैक्सीन रोल आउट का अभियान चल रहा है, लेकिन हमें मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग के सभी दिशा-निर्देशों का पालन करते रहना चाहिए ताकि सभी सुरक्षित रहें और इस वायरस के प्रसार को रोकने में कामयाब हो सकें। उन्होंनेे अधिकारियों को कोविड-19 के प्रबंधन की तैयारियों में तेजी लाने, टेस्टिंग सुविधा बढ़ाने, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग, क्लिनिकल मैनेजमेंट पर अधिक ध्यान केंद्रित करने के साथ-साथ जन-जागरूकता गतिविधियों को बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 दिशा-निर्देशों जैसे मास्क पहनना, हाथों की सफाई और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के बारे में व्यापक प्रचार सामग्री के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाए जाएं। इसके अलावा, उद्योगों में मौके पर जाकर जाँच करने और सार्वजनिक स्थानों जैसे बस स्टैंड, स्कूलों, कॉलेजों आदि में कोविड सावधानियों और दिशानिर्देशों को नियमित रूप से लागू करने और इसकी मॉनिटरिंग की जाए। इन स्थानों पर मास्क वितरण के साथ-साथ सफाई व्यवस्था को भी मजबूत किया जाए। उपायुक्त ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए चलाए जा रहे वैक्सीनेशन कार्यक्रम में सभी को अपनी भागीदारी निभानी चाहिए, विशेषकर अधिकारी व कर्मचारी शैडयूल अनुसार अपनी बारी पर कोरोना वैक्सीन जरूर लगवाएं। वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है, इससे किसी प्रकार का कोई साइड इफैक्ट नहीं है। इसलिए बेझिझक होकर कोरोना वैक्सीन लगवाएं और कोरोना महामारी को खत्म करने में अपना सहयोग करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने कार्यालय के कर्मचारियों का डाटा स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध करवाएं, ताकि सभी कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन लग सके। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है, इसलिए इसे लेने में किसी प्रकार की झिझक न करें। अधिकारी व कर्मचारी बिना किसी डर व भय के वैक्सीन अवश्य लगवाएं और अन्य लोगों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक व प्रेरित करें।

Comments


Upcoming News