हत्या की कोशिश, हथियार के बल लूट और मारपीट में 12 लोग नामजद चिराग गोयल फिरोजपुर झिरका शनिवार सुबह 8 बजे गांव बसई खांजादा के सरपंच मोहम्मद सलीम पर अंधाधुंध फायरिंग करने वाले 12 दबंगों के खिलाफ जि
ा पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारनिया के आदेश पर सोमवार देर रात नगीना पुलिस थाना में हत्या की कोशिश, लूटपाट, मारपीट और अन्य धाराओं के अंतर्गत केस दर्ज कर लिया है। नगीना पुलिस थाना के प्रभारी हरि सिंह ने बताया कि बसई खांजादा गांव के सरपंच मोहम्मद सलीम पर जानलेवा हमला करने के आरोप में अख्तर, रफीक, अरशद, साकिर, शेर मोहम्मद, सलमान, उसमान, मुकीम, परवेज, अंजुम, अकरम, खेमचंद आदि लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है हालांकि नगीना पुलिस ने धरपकड़ के लिए टीमें बनाई है। किसी भी आरोपी को बक्शा नहीं जाएगा। बसई खांजादा सरपंच मोहम्मद सलीम ने संवाददाता से बातचीत में कहा कि स्थानीय पुलिस की लापरवाही के कारण तीन दिन में केस दर्ज हुआ है। ऐसा एक सरपंच के खिलाफ हुआ है तो आम जनता को कहां इंसाफ मिलता होगा। अब पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी करने में ढील बरत रही हैं। सरपंच मोहम्मद सलीम ने बताया कि मेरे चचेरे भाई असलम की शिकायत पर ईमानदार एसपी नरेंद्र बिजारनियां के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ है और जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद जगी है।
Comments