हथीन, माथुर : भारत सरकार द्वारा 1 मार्च से पूरे भारतवर्ष में कोविड 19 टीकाकरण का तीसरा चरण की शरुआत की जा चुकी है I जिसके अंतर्गत कल दीपक मंगला विधायक ने खुद को टीकाकरण करवाकर तीसरे चरण कि शुरुआत
ी थी I उनके साथ मुख्य रूप से सिविल सर्जन डॉ. ब्रह्मदीप मौजूद रहे I इसी चरण में मंगलवार को जिला उपायुक्त नरेश नरवाल ने नागरिक अस्पताल में खुद को टीकाकरण कराया। यह जानकारी देते हुए पीआरओ डॉ सुषमा चौधरी ने बताया कि इस मौके जिला उपायुक्त नरेश नरवाल ने लोगों को सन्देश दिया कि टीकाकरण का कोई नुकसान नहीं है I वैक्सीनेशन कराने के बाद उन्होंने सिविल सर्जन डॉ. ब्रह्मदीप के साथ नागरिक अस्पताल में OPD, आयुर्वेदिक, होमोपथिक डिपार्टमेंट व वैक्सीनेशन स्टोर का दौरा करके जायजा लिया। उसके बाद उन्होंने residential कैंपस का भी दौरा किया व उन्हें जो भी छोटी-मोती कमियां मिली व उन्हें जल्द ही सुधारने के निर्देश दिए I उन्होंने बताया कि 60 साल व उससे अधिक उम्र के लोगो व 45 साल से 59 साल तक के वह व्यक्ति जिन्हें कोई पुरानी गंभीर बीमारी है को ठीके लगाए जा रहे है । भारत सरकार द्वारा प्राप्त दिशा निर्देश अनुसार जिला पलवल में यह टीके सिविल हॉस्पिटल पलवल सिविल हॉस्पिटल होडल हथीन, स्वास्थ्य केंद्र दूधोला, अलीका, औरंगाबाद में उपरोक्त वर्ग के वयक्तियों को निःशुल्क लगाया जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि राहुल नर्सिंग होम, गोयल नर्सिंग होम व सचिन हॉस्पिटल में यह टिके 250 रु के शुल्क पर उपलब्ध होंगे। सीएमओ डॉ ब्रह्मदीप सिंह ने जिला वासियों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुच कर टीकाकरण कारवाना सुनिश्चित करे।
Comments