हथीन, माथुर : मंगलवार को सरकारी अस्पताल पलवल में डॉक्टर ब्रह्मदीप सिविल सर्जन की अध्यक्षता में जिला उपायुक्त नरेश नरवाल ने आपके द्वार आयुष्मान पखवाड़े के तहत पूरे जिले में लोगों को जागरूक क
ने के लिए लगाए गए 10 ऑटो का हरी झंडी दिखाकर रवाना किया I शहर में ऑटों घूम-घूमकर लोगों को सरकार द्वारा प्रदान योजना आयुष्मान कार्ड के लिए प्रोत्साहित करेंगे I इस मौके पर विशेष रूप से डॉ. लोकविर वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, डॉ. अजय माम उप सिविल सर्जन, डॉ. सुषमा चौधरी मीडिया प्रभारी, डॉ. भूपेंदर नोडल अधिकारी आयुष्मान भारत उपस्थित रहे। मीडिया प्रभारी डॉ सुषमा चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि आपके द्वारा आयुष्मान पखवाड़े के दौरान सभी अटल सेवा केन्द्रों पर आयुष्मान कार्ड मुक्त बनाए जाते रहेंगे I साथ ही पहले की तरह सभी सूचीबद्ध प्राइवेट अस्पताल तथा सभी समुदाय स्वास्थ्य केंद्रों पर भी कार्ड मुफ्त व बनाए जाते रहेंगे कोई भी व्यक्ति लाभार्थी है या नहीं जानने के लिए merapmjay.gov.in पर चेक कर सकते हैं I उन्होंने बताया कि लाभार्थी कार्ड बनवाने के लिए नजदीकी अटल सेवा केंद्र अथवा सूचीबद्ध अस्पताल पर अपना आधार कार्ड, राशन कार्ड तथा PMJAY पत्र (यदि प्राप्त हुआ हो )लेकर जाएं तथा आयुष्मान कार्ड बनवाएं I
Comments