पलवल (मुकेश कुमार हसनपुर) 02 मार्च :- राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय होडल मे दो दिवसीय दिव्यांग बच्चो के अभिभावक एवम् शिक्षक परामर्श शिविर का आयोजन किया गया| कार्यक्रम की अध्यक्
षता प्रधानाचार्य मोहन श्याम ने की संचालन अध्यापक संघ के प्रधान सुभाष पालीवाल ने किया| इस अवसर पर पालीवाल ने बताया कि हमे दिव्यांग बच्चो को किसी से कम नही आंकना चाहिए| हम सभी को मिलकर इनकी समस्याओ का समाधान करना चाहिए| पालीवाल ने बताया कि दिव्यांग बच्चो ने अपनी प्रतिभा से विभिन्न क्षेत्रो मे अपना नाम रोशन किया है| पालीवाल ने बताया कि हमे इनको समान अवसर देने चाहिए जिससे ये भी शिक्षा व अन्य क्षेत्रो मे हमारी मुख्य धारा से जुड़ सके| पालीवाल ने बताया कि यह शिक्षक अभिभावक दोनो को समन्वय करके बच्चो की समस्या पर विस्तार से चर्चा करनी चाहिए| पालीवाल ने बताया पालीवाल ने विभाग की तरफ से मिलने वाली सभी सुविधा व लाभो के बारे मे विस्तार से जानकारी दी| इस अवसर पर पालीवाल ने लखविंदर सिंह, राहुल, हिमांशु, प्रत्यक्ष, संध्या, जितेन्द्र, पुष्पेनदर, नन्दिनी आदि दिव्यांग बच्चो को सम्मानित किया गया| इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी होडल यशपाल गर्ग व जिला कार्यालय से हुकम सिह गौतम को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया| दिव्याग सेन्टर से हरिलाल, रिंकू मैडम, राजेन्द्र, प्रभु दयाल हंस, मगन कुमार, राजेंद्र सिंह, बबीता, सुरेन्द्र, सतीश बाबू आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे|
Comments