कलसाडा गांव मे रास्ता निर्माण का किया शुभारंभ हथीन / माथुर : हथीन विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक प्रवीण डागर ने गांव कलसाडा मेंं 550 फुट रास्ता आरएमसी के निर्माण कार्य का नारियल तोड़कर शुभार
भ किया। जिसके निर्माण पर लगभग 10 लाख का खर्चा आएगा। इस अवसर पर गांव के लोगों ने विधायक डागर का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया।विधायक डागर ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व केंद्रिय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के नेतृत्व में प्रदेश के साथ-साथ हथीन विधानसभा क्षेत्र का चहुंंमुखी विकास कराया जा रहा है। किसानों के लिए सिचांई के पानी का लगातार प्रबंध किया जा रहा है रजवाहोंं मेंं टेल तक पानी पहुंचाया गया है। उन्होंने बताया कि 5 मार्च से हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है। हरियाणा प्रदेश के इतिहास में मनोहर लाल खट्टर पहले मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने सांसद व विधायकोंं से बजट के लिए सुझाव मांगे है। मैंने भी मुख्यमंत्री को अपने सुझाव भेजे हैं। जिनमें मुख्यतः किसान कल्याण, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, के संबंध में दिए हैंं। मुझे उम्मीद है कि मुख्यमंत्री मेरे सुझावों को बजट में शामिल करेंगे और आगामी बजट किसानों के साथ साथ सभी वर्गों के लिए खुशहाली लेकर आयेगा। इस अवसर पर कलसाडा गांव के सरपंच हितेश, अमित, दादा उदल पंच , महेंद्र माहशय, सोनू ठेकेदार, अनुराग सचिव ग्राम पंचायत कलसाडा आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
Comments