इस मौसम में घर को ठंडा बनाए रखने के लिए इन नेचुरल टिप्स की लें मदद

Khoji NCR
2021-03-02 09:35:20

मौसम ने करवट लेनी शुरू कर दी है इसका अंदाजा तो आपको लग ही गया होगा। कुछ लोगों को जहां गर्मियों का मौसम पसंद होता है तो वहीं कुछ को बिल्कुल नहीं। दिनभर एसी में बैठने की आदत आपको कई समस्याओं का शि

ार बना सकती है। ऐसे में क्यों न अपने घर में कुछ बदलाव करें जिससे दिन भर एसी चलाने की नौबत न आए। घर ठंडा-ठंडा, कूल-कूल बना रहे। इन नेचुरल तरीके से बनाएं रखें घर की ठंडक इंडोर प्लांट्स लगाएं जैसा कि हम जानते ही हैं कि इंडोर प्लांट्स घर की खूबसूरती बढ़ाने के साथ ही हवा को भी स्वच्छ बनाते हैं। लेकिन साथ ही साथ ये घर के अंदर के टेंपरेचर को भी मेंटेन करते हैं। तो अलग-अलग तरह के इंडोर प्लांट्स से घर को सजाएं। उन्हें समय-समय पर पानी देते रहें जिससे गमले की नमी बरक़रार रहें क्योंकि इससे घर ठंडा रहेगा। घर के बाहर भी अगर आपने बागवानी कर रखी है तो उसे भी हरा-भरा रखने की कोशिश करें। क्रॉस वेंटिलेशन का फंडा अपनाएं पुराने घरों में आपने देखा होगा कि बहुत सारी खिड़कियां हुआ करती थी क्योंकि उस जमाने में एसी और पंखे नहीं हुआ करते थे तो लोग क्रॉस वेंटिलेशन की मदद से अपने घर को ठंडा रखते थे जो आज भी काम करता है। तो गर्मी के मौसम में खिड़कियों को खोलकर रखें। आमतौर पर गर्मियों में क्रॉस वेंटिलेशन से कमरे को ठंडा करने के लिए सुबह 5 से 8 और शाम को 7 से 10 बजे तक खिड़कियों को खोलकर रखने की सलाह दी जाती है। उस दौरान बाहर की हवा ठंडी होती है, जिससे आपका घर भी ठंडा हो जाता है। सफ़ेद रंगों का करें ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल गर्मियों में लाइट कलर्स पहनने की सलाह दी जाती है ऐसा इसलिए क्योंकि लाइट कलर्स गर्मी को रिफ़्लैक्ट कर देता है, जिससे ठंडक का एहसास होता है खासतौर से सफेद रंग। वहीं इसके उलट गहरे रंग धूप को अवशोषित करने का काम करते हैं। इसके लिए घर की छत को सफ़ेद रंग से रंग दें। हल्के रंग से घर की अंदरूनी दीवारें रंगने पर घर खुला-खुला और बड़ा नजर आता है। साथ ही ठंडा भी रहता है।

Comments


Upcoming News