हरियाणा के बॉक्सरों की एक और उपलब्धि, टोक्यो ओलंपिक में पहंचे चार बॉक्सर

Khoji NCR
2021-03-02 06:17:53

रियो ओलंपिक 2016 में देश के मात्र तीन ही बॉक्सर ने देश का प्रतिनिधित्व किया था। लेकिन टोक्यो ओलंपिक में नौ बॉक्सर कोटा हासिल करने में सफल हो गए। हालांकि ओलंपिक में बॉक्सिंग में 13 मेडल हैं, इसलिए 13

बॉक्सर ही कोटा हासिल कर सकते हैं। लेकिन कोरोना महामारी के चलते बॉक्सरों को क्वालिफाइ करने का केवल एक ही अवसर मिला। अब रैंकिंग के आधार पर कोटा हासिल होगा, जिसमें चार बचे हुए चार भारवर्ग में भारतीय बॉक्सर को कोटा मिलना संभव नहीं है क्योंकि उनकी रैकिंग कम है। ओलंपिक में कोटा हासिल करने वालों में सबसे ज्यादा चार बॉक्सर हरियाणा से हैं जबकि पंजाब, उत्तर प्रदेश, मणिपुर, हिमाचल प्रदेश व असम से एक-एक बॉक्सर हैं। ओलंपिक के लिए 57 किलो भार वर्ग में महिला व पुरुष, 81 किलो भार वर्ग तथा 91 किलो भार वर्ग में पुरुष वर्ग में भारत क्वालिफाइ नहीं कर पाया। ये बॉक्सर कर चुके हैं कोटा हासिल 51 किलो भार वर्ग में मैरीकॉम, मणिपुर 60 किलो भार वर्ग में लवलीना, असम 69 किलो भार वर्ग में सिमरनजीत कौर, पंजाब 75 किलो भार वग में आशीष डोगरा, हिमाचल प्रदेश 75 किलो भार वर्ग में पूजा बोहरा, हरियाणा 91 प्लस भार वर्ग में सतीश यादव, उत्तर प्रदेश 69 किलो भार वर्ग में विकास यादव, हरियाणा 63 किलो भार वर्ग में मनीष कौशिक, हरियाणा 52 किलो भार वर्ग में अमित पंघाल, हरियाणा टोक्यो में दिखेगा हरियाणवी मुक्के का दम टोक्यो ओलंपिक में भारत के नौ बॉक्सर में सबसे ज्यादा चार हरियाणा से हैं। जिनमें रोहतक के मायना गांव से अमित पंघाल, हिसार से विकास यादव, भिवानी से मनीष कौशिक तथा भिवानी से महिला बॉक्सर पूजा बोहरा शामिल हैं। हालांकि हिमाचल प्रदेश के आशीष डोगरा भी हरियाणा में ही प्रैक्टस करते हैं। हरियाणा के बॉक्सर से ओलंपिक में पदक की उम्मीद है। रोहतक के अमित पंघाल दुनिया के नंबर-वन रैंक बॉक्सर हैं और पिछले समय में उन्होंने रियो ओलंपिक मेडलिस्ट को भी एक मुकाबले में हराया था। रियो ओलंपिक में तीन बॉक्सर ने किया था देश का प्रतिनधित्व 2016 में रियो ओलंपिक में देश के तीन बॉक्सर ने ही देश का प्रतिनिधित्व किया था। जिसमें शिवा थापा 56 किलो, मनोज कुमार 64 किलो तथा विकास कृष्णन 75 किलो शामिल थे। रियो में महिला बॉक्सर देश के लिए कोटा हासिल नहीं कर सकी थी। लेकिन इस बार नौ बाक्सर देश का प्रतिनधित्व करेंगे, जिनमें चार महिला बॉक्सर शामिल हैं। कोरोना के चलते बॉक्सर को एक ही अवसर मिला हरियाणा बॉक्सिंग संघ के प्रवक्ता एडवोकेट राजनारायण पंघाल ने बताया कि टोक्यो ओलंपिक में देश के लिए नौ बॉक्सर ने कोटा हासिल किया है। जिसमें हरियाणा से चार बॉक्सर शामिल हैं। ओलंपिक क्वालिफाइ करने के पहले तीन अवसर बॉक्सर को मिलते थे। लेकिन बाद में दो अवसर कर दिए गए। कोरोना महामारी के चलते बॉक्सर को एक ही अवसर मिल पाया है। इसलिए जिन भारवर्ग में कोटा नहीं मिल पाया है, उनका रैकिंग के आधार पर कोटा निर्धारित होगा। चारों भारवर्ग में भारतीय बॉक्सरों की रैकिंग कम है, इसलिए कोटा हासिल करने की संभावना न के बराबर है।

Comments


Upcoming News