ससुराल पक्ष के लोगों ने दामादों को बंधक बनाकर की मारपीट। 1 माह बाद हुआ मामला दर्ज।

Khoji NCR
2021-03-01 11:20:29

पीड़ितों का आरोप ससुराल पक्ष के लोगों ने मारपीट कर जबरन पत्नियों को दिलाया तीन तलाक। पुनहाना, कृष्ण आर्य उपमंडल के गांव घीडा निवासी दो भाइयों ने अपने ससुराल पक्ष के लोगों पर उन्हें बंधक बना

र मारपीट करने तथा अपनी पत्नियों से जबरन तलाक करवाने का आरोप लगाया है। पीड़ित भाइयों की शिकायत के आधार पर पुनहाना पुलिस ने ससुराल पक्ष के लोगों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पीड़ित शाहरुख पुत्र सरफुद्दीन निवासी घीड़ा ने पुनहाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी व उसके भाई तालीम हुसैन की शादी लगभग 2 वर्ष पहले गांव लुहींगाकला निवासी रुकमुद्दीन की दो बेटियों के साथ हुई थी। शादी के बाद उनमें थोड़ा बहुत मनमुटाव हो गया था। जिसके चलते रुकमुद्दीन अपनी दोनों बेटियों को उनके ससुराल नहीं भेज रहा था। पीड़ितों ने बताया कि कई बार उनके पिता, रिश्तेदार व मौजिज लोग उनके ससुराल पक्ष के लोगों से बातचीत भी करने गए। जिसके बाद 1 फरवरी 2021 को ससुराल पक्ष के लोगों ने उन्हें मौजिज लोगों के साथ गांव में बुला लिया और कहा कि वे अपनी बेटियों को उनके साथ विदा कर देंगे। जिसके बाद दोनों भाई अपने पिता रिश्तेदारों व अन्य मौजूद लोगों के साथ अपनी पत्नियों को लेने चले गए। गांव लुहींगाकला में पहुंचने पर उनके ससुर रुकमुद्दीन ने उन्हें एक बैठक में बैठा दिया। जिसके बाद रुकमुद्दीन दोनों भाइयों व उनके जीजा रशीद को लेकर अपने घर चला गया और उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया। वहां पर रुकमुद्दीन, हाजी दीनू, अयूब, जानू, सौहराब, मुस्ताक सहित कुछ अन्य लोग नशे में धुत लाठी डंडे से लैस होकर आए और उनके साथ मारपीट करने लगे। पीड़ितों ने बताया कि उन लोगों ने उनके गले में रस्सी डालकर उनके साथ जबरन मारपीट कर उन्हें धमकाया और उनसे जबरदस्ती उनकी पत्नियों को तलाक तलाक तलाक कहलवाकर उनका तलाक करा दिया। पीड़ितों ने बताया कि इसके अलावा उक्त लोगों ने उनकी जेबों में रखे लगभग सोलह हजार रुपए भी उनसे छीन लिए और पुलिस कार्रवाई करने पर उन्हें झूठे तलाक के केस में फसवाने तथा जान से मारने की धमकी दी। वही पुनहाना थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि पीड़ितों की शिकायत के आधार पर ससुराल पक्ष के लगभग दर्जन भर लोगों के खिलाफ बादल की धारा 148, 149, 323, 342, 506, 379ए के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Comments


Upcoming News