समाजसेवी व आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एडवोकेट प्रवीण हुड्डा ने रिबन काटकर टूर्नामेंट का किया शुभारंभ।

Khoji NCR
2021-03-01 11:09:29

खोजी/सुभाष कोहली। कालका। कालका क्षेत्र के अंतर्गत टीपरा गाँव में दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट के शुभारम्भ पर क्षेत्र के समाजसेवी व आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ न

ता एडवोकेट प्रवीण हुड्डा बतौर मुख्यातिथि पहुंचे और रिबन काटकर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। हुड्डा ने खिलाड़ियों से हाथ मिला कर उनकी हौंसला अफजाई की। इस अवसर पर टूर्नामेंट आयोजकों द्वारा प्रवीन हुड्डा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्रवीण हुड्डा ने युवाओं को प्रेरित करते हुए खेलों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि खेलों में हिस्सा लेने से न केवल युवाओं का मानसिक व शारीरिक विकास होता है, बल्कि खेलों में अपना करियर भी बना सकते हैं। यदि वे खेलकूद को अपनी दिनचर्या में शामिल करते है तो वे नशे जैसी बुराइयों से दूर रहेंगे और एक स्वस्थ समाज और देश के हित में अपना सहयोग देकर अहम भूमिका निभाएंगे। हुड्डा ने आज के टूर्नामेंट जो कि निशि क्रिकेट टूर्नामेंट क्लब द्वारा आयोजित किया गया था, सहित सभी क्लब के सदस्यों का आभार व्यक्त किया व भविष्य में भी क्षेत्र में इसी तरह टूर्नामेंट करवाते रहने की अपील की, जिससे क्षेत्र के युवा साथियों में खेलों के प्रति रुचि बढ़ेगी और वो बुराइयों से दूर रहेंगे। इस दौरान गांव के युवाओं ने बताया कि दो दिवसीय टूनामेंट में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल आदि राज्यों की टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें विजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।

Comments


Upcoming News