15 मार्च को हसन खान मेवाती की शहादत दिवस पर संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वाधान में झिरका में होगी बड़ी किसान पंचायत,सं युक्त किसान मोर्चा के बड़े नेता होंगे शामिल ओर मेवात की बड़ी सख्सियत भी करेगी श
रकत। जैसा कि आप जानते है हरियाणा राजस्थान के सुनहेड़ा जिराहेड़ा बॉर्डर पर मेवाती किसान मोर्चो अपने हकों की लड़ाई पिछले 48 दिन से लड़ रहा है आज़ किसान मोर्चे पर ही कोर कमेटी की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता मोलाना अरशद मिलखेड़ला की,जिसमे कई अहम फैसले लिए और सबसे अहम फैसला 15 मार्च को झिरका में किसान पंचायत का लिया है ओर साथियो को जिम्मेदारी दी गई है ओर फैसला हुआ कि अब बड़ी तादाद में साथी क्रमश मोर्चे पर रुका करेंगे ओर प्रतिदिन सभा मे भी किसानों की तादाद बढ़ाई जाएगी। प्रबन्धन कमेटी का भी गठन किया गया है जिसमे मेवाती किसान मोर्चा की निगरानी मुफ़्ती सलीम साहब को दी गई है और प्रवक्ता की जिम्मेदारी रसीद अहमद एडवोकेट ओर प्रशासनिक/परमिशन वगेरा की जिम्मेदारी समय सिंह एडवोकेट को दी गई है जबकि तमाम तरह की लिखा पढ़ी की जिम्मेदारी पहले से रमज़ान चौधरी देख रहे है। कई और कमेटियों का गठन किया है जिसमे अलग अलग जिम्मेदारी बांटी गई है जिसके तहत साथी ज़िला प्रशासन और किसान नेताओ से तालमेल करके किसान पंचायत की रूपरेखा तैयार करेंगे। आज़ 48 वे दिन की सभा का संचालन रसीद अहमद एडवोकेट ओर मोलाना अज़हर मिलखेड़ला ने किया। सभा को आसिफ़ अली चंदेनी,बुरहान सलम्बा,इब्राहिम इंजीनियर बिसरू,मोलाना याहया करीमी,हाजी रमज़ान मालब,मुफ़्ती ज़ाहिद,सलीम अहमद,अज़ीज़ अख़्तर, तौफ़ीक़ अहमद, ममुबारक अटेरना, अरशद वकील,गुलाम नबी आजाद,मोलाना अतहर झिरका,इब्राहीम बाघोला,शरीफ गंगवानी आदि संबोधित किया
Comments