लॉकडाउन के बाद कक्षा पहली, दूसरी के विद्यार्थियो का प्रथम दिवस हर्ष और उल्लास से मनाया गया|

Khoji NCR
2021-03-01 09:11:57

पलवल (मुकेश कुमार हसनपुर) 01 मार्च :- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुदराना में कक्षा पहली व दूसरी के विद्यार्थियो को प्रथम दिवस हर्ष और उल्लास के साथ चन्दन का तिलक लगाकर व उनकी पूजा के साथ मन

या गया कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य सतवीर पांचाल ने की संचालन अध्यापक संघ के प्रधान सुभाष पालीवाल ने किया पालीवाल ने बताया कि कक्षा पहली व दूसरी के विद्यार्थियो को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया पालीवाल ने बताया कि कोरोना काल लॉकडाउन के बाद विद्यार्थी पहले दिन विद्यालय आए और उनके साथ लॉकडाउन के दौरान घर रहने के अनुभव को सांझा किया और पालीवाल ने उनकी समस्याओ के बारे मे विस्तार से चर्चा की पालीवाल ने मस्ती की पाठशाला कार्यक्रम भी आयोजित किया जिसमे हमेशा हंसते रहो मुस्कुराते रहो का संदेश दिया पालीवाल ने बताया कि हमे जीवन की किसी भी परिस्थिति मे हिम्मत नही हारनी चाहिए हमे संघर्ष करते हुए अपने लक्ष्य को हासिल करना पालीवाल ने कविता, कहानी, एक्टिंग व अभिनय के साथ विद्यार्थियो को मनोरंजन के साथ पढ़ाई कराई पालीवाल ने बताया कि हमे कक्षा कक्ष को रूचिकर बनाना चाहिए पालीवाल ने विद्यार्थियो की समस्याओ की जानकारी ली और उनकी समाधान के लिए प्रयास किया इस अवसर पर अजय भारद्वाज, यशपाल भारद्वाज, नरेन्द्र चौहान, रजनी देवी, रेखा रानी, गोपाल दत्त, प्रेमलता, अतर सिंह धनखड, गजेन्द्र सिंह चौहान, गोपाल दत्त, रविन्द्र सिंह थानसिह, नरेश कुमार, रामगोपाल, राजीव डागर, चंद्रभान, महावीर, सुरेश कुमार, राजेंद्र,राधा रमण, राजेन्द्र,अजित सिंह आदि उपस्थित रहे|

Comments


Upcoming News