हथीन/माथुर: भारत सरकार द्वारा एक मार्च से पूरे भारतवर्ष में कोविड-19 टीकाकरण का तीसरे चरण की शुरुआत की जा रही है। जिसके अंतर्गत 60 साल व उससे अधिक उम्र के लोगो व 45 साल से 59 साल तक के वह व्यक्ति जिन्
ें कोई पुरानी गंभीर बीमारी है को ठीके लगाए जाएंगे। भारत सरकार द्वारा प्राप्त दिशा निर्देश अनुसार जिला पलवल में यह टीके एक मार्च को सिविल हॉस्पिटल पलवल, सिविल हॉस्पिटल होडल व हथीन, स्वास्थ्य केंद्र दूधोला, अलीका, औरंगाबाद में उपरोक्त वर्ग के वयक्तियों को निःशुल्क लगाया जाएगा। राहुल नर्सिंग होम, गोयल नर्सिंग होम व सचिन हॉस्पिटल में यह टिके 250 रु के शुल्क पर उपलब्ध होंगे। सभीजन को सूचित किया जाता है कि उपरोक्त वर्ग का कोई भी व्यक्ति किसी भी संस्था पर जाकर अपना पंजीकरण करवा कर टीके लगवा सकता है। सीएमओ डा. ब्रहमदीप सिंह ने लोगों से अपील की है कि सोमवार को ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहंुच कर टीकाकरण करवाएं।
Comments