प्राइवेट हॉस्पिटल्स को कोरोना वैक्सीन का भुगतान करना होगा

Khoji NCR
2021-02-28 12:32:07

हथीन/माथुर: सोमवार से शुरू हो रहे कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। उक्त जानकारी देते हुए सीएमओ ब्रहमदीप सिंह ने बताया कि बुजुर्गों 60 व

्ष अथवा उससे अधिक तथा 45 वर्ष की आयु वर्ग के गंभीर रोगों से ग्रस्त मरीजों को उक्त वैक्सीन की डोज दी जाएगी। उन्होंने बताया कि वेक्सिनेशन में आयुष्मान भारत योजना से जुड़े 10 प्राइवेट हॉस्पिटल्स को भी जोड़ा जा रहा है। जिला नोडल अधिकारी योगेश मलिक ने बताया कि जिला में वर्तमान में 12 हजार वैक्सीन उपलब्ध हैं। सप्लाई चैन सक्रिय है। जैसे ही जरूरत होगी वैक्सीन की अन्य डोज उपलब्ध हो जाएगी। उन्होंने बताया कि सरकारी हॉस्पिटल्स में मुफ्त वैक्सीन लगाई जाएगी। प्राइवेट हॉस्पिटल्स में वैक्सीन लगवाने वाले को 250 रुपये प्रति वैक्सीन देने होंगें। उन्होंने बताया कि प्राइवेट हॉस्पिटल्स को केंद्र सरकार 150 रुपये प्रति वैक्सीन डोज रियायती दरों पर उपलब्ध करा रही है। एक डोज पर प्राइवेट हॉस्पिटल्स 100 रुपये सर्विस चार्ज ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि वेक्सिनेशन के लिए पंजीकरण ऑनलाइन कराना होगा। यदि कोई बुजुर्ग ऑनलाइन पंजीकरण नही कर पा रहा है तो वह नजदीकी सरकारी हॉस्पिटल में डाक्यूमेंट्स लेकर पंजीकरण करा सकता है। उन्होंने बताया कि एक मार्च से वेक्सिनेशन हथीन, होडल एवं पलवल के सिविल हॉस्पिटल्स दुधौला, अलीका एवं आरंगाबाद स्वास्थ्य एवं जिला के चार प्राइवेट नर्सिंग होम्स में शुरू होगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि पात्र लोग पंजीकरण कराकर वैक्सीन लगवाएं।

Comments


Upcoming News