होडल, 28 फरवरी, डोरीलाल गोला पुरानी जीटी रोड स्थित गोविन्द पैलेस में प्रांगण में रविवार को भगवान लड्डू गोपाल के जन्मोत्सव पर भजन-किर्तन व भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के
रूप में हरियाणा भूमि विकास आयोग के चेयरमैन जगदीश नायर मौजूद थे जबकि आयोजन अधिवक्ता नेहरू प्रधान ने की। कार्यक्रम के इस मौके पर राधा-कृष्ण की मनमोहक झांकी भी सजाई गई। लड्डू गोपाल के जन्मदिन पर गोविन्दम पैलेस में आयोजित समारोह का शुभारंभ भगवान कृष्ण की पूजा-अर्चना कर किया गया। इस मौके पर बृज के सुप्रिद्ध गायक पारस लाडला ने भगवान श्रीकृष्ण के भजनों से श्रद्धालुओं को कृष्णमय कर दिया। इस मौके पर शहर व आसपास के गांवों से पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीकृष्ण व राधा रानी की भव्य झांकी के दर्शन कर भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर चेयरमैन जगदीश नायर ने कहा कि इस प्रकार के होने वाले धार्मिक सामुहिक कार्यक्रमों में क्षेत्र के लोगों को बढ चढकर भाग लेना चाहिए। भगवान की भक्ति से बडी कोई भक्ति नहीं है। इस मौके पर होडल शहर के साथ-साथ आसपास गांवों के हजारों लोगों ने समारोह में हिस्सा लेकर भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्षा आशारानी तायल, पूर्व अग्रवाल सभा प्रधान श्याम सुन्दर मंगला, राजकुमार तायल, नेगपाल कढ़ेरा, देवेंद्र भाटिया, नवीन कत्याल, रूपा ठुकराल, डा. हरीश, हरिओम तिवारी, सुनील गोयल, ओमप्रकाश तंवर, मा. हरीश चंद, पाला ठेकेदार के अलावा अन्य हजारों लोग मौजूद थे।
Comments