स्वयंसेवियों ने किया राष्ट्रीय सेवा शिविर का समापन।

Khoji NCR
2021-02-28 11:03:07

समापन दिवस पर स्वयंसेवियों ने दी नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति। चिराग गोयल फिरोजपुर झिरका।- श्री शांति सागर जैन कन्या कॉलेज मैं पिछले 7 दिनों से लग रहे राष्ट्रीय सेवा शिविर (एन.एस.एस) कैंप का समापन

किया गया इस अवसर पर अध्यक्ष राकेश जैन को मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। जिसमें रिबन काटकर कार्यक्रम शुभारंभ किया वही एनएसएस स्वयंसेवियों ने कॉलेज के समस्त पदाधिकारी के माथे पर तिलक लगाकर पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। उसके तत्पश्चात स्वयंसेवियों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कोरोना जैसी महामारी जैसी बीमारी के बारे में जागरूक किया। इस मौके पर कॉलेज के अध्यक्ष राकेश जैन ने अपने संबोधन में बताया की राष्ट्रीय सेवा शिविर ऐसा शिविर है जो लोगों को समाज सेवा से जोड़ता है, हालांकि भूखे को खाना खिलाना, मात्र पित्र सेवा, गुरु सेवा, गौ सेवा ऐसी अनेकों काफी सेवाएं हैं परंतु राष्ट्रीय सेवा भी एक बहुत बड़ी सेवा है, जोकि हमें लगने वाले 7 दिन के एनएसएस कैंप में सीखने को मिलता है। अपने संबोधन में राकेश जैन ने स्वयंसेवियों की दिलचस्पी को देखते हुए यह भी कहा अगर कोई भी कॉलेज की छात्रा एनएसएस के जरिए समाज सेवा करना चाहता है मेरा पूरा सहयोग हर तरीके से छात्रा को मिलेगा। वही कार्यक्रम के समापन के उपरांत एक्टिविटी इंचार्ज निकिता जैन ने बताया कि मैंने यह कार्यभार 11 जनवरी को पहली बार संभाला जोकि कॉलेज के समस्त स्टाफ और मेरे सहयोगीयों की वजह से कैंप के 7 दिन कुशल तरीका से गुजरे और मेरे निर्देशन में चल रहा यह कैंप लोगों को जागरूक करने में काफी हद तक सफल रहा है। इस मौके पर संरक्षक कस्तूरचंद जैन, संयोजक खेमचंद जैन, महासचिव गौरव जैन, उपाध्यक्ष मनीष जैन, कोषाध्यक्ष हेम चंद जैन, महेंद्र जैन कॉलेज प्रिंसिपल श्री राम तिवारी, डिग्री कॉलेज प्रिंसिपल देवदत्त मिश्रा, सुमन चुटानी,सीमा,शिवानी,प्रियंका सहित काफी संख्या में कॉलेज व स्कूल का सारा स्टाफ मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News