पलवल (मुकेश कुमार हसनपुर) 28 फरवरी :- रक्तदान सबसे बड़ा दान: मंदिरत्ता जैंदापुर गांव स्थित रेस्ट हाऊस में रविवार को रोटरी क्लब पलवल सिटी की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घा
न हथीन के विधायक प्रवीण डागर के भाई एडवोकेट सतीश डागर ने किया। शिविर रोटरी क्लब पलवल सिटी के प्रधान नरेंद्र बैंसला की अध्यक्षता एवं कंवर कुलदीप सिंह के संचालन में लगाया गया। विशिष्ठ अतिथि के रुप में रोटेरियन राजेश मंदिरत्ता (जोनल एडमिन) मौजूद रहे। शिविर में 51 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। शिविर में जैंदापुर गांव की महिला सरपंच ममता व युवा संगठन के सदस्यों के अलावा स्थानीय लोगों ने रक्तदान किया। इनमें कई युवाओं ने पहली बार रक्तदान किया, तो एक युवा ने अपनी शादी की सालग्रह रक्तदान कर मनाई। शिविर में 51 यूनिट रक्त संग्रह किया गया जिसे रोटरी ब्लड बैंक को सौंप दिया गया। शिविर में राजेश मंदिरत्ता ने कहा कि सबसे बडा दान रक्तदान को माना गया है। उन्होंने कहा कि हमें समय-समय पर हमें रक्तदान करते रहना चाहिए। क्योंकि आपके द्वारा दिया गया रक्त किसी मरते हुए व्यक्ति को जीवन दान दे सकता है। रक्तदान करने से शरीर में नए रक्त का संचार होता है और व्यक्ति भी स्वस्थ रहता है। प्रधान नरेंद्र बैंसला ने कहा कि रोटरी क्लब पलवल सिटी का एक वर्ष में यह 11वां रक्तदान शिविर है, इससे पहले दस रक्तदान शिविर लगाए जा चुके है। उन्होंने कहा कि क्बल ने ज्यादातर रक्तदान शिविर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में ही लगाए है, ताकि ग्रामीण भी रक्तदान की महत्ता को जाने और रक्तदान करने के लिए आगे आऐं। कंवर कुलदीप सिंह ने बताया कि रोटरी क्लब पलवल सिटी समय-समय पर समाज के हित में कार्य करता रहता है और जहां भी किसी को किसी प्रकार की सहायता की जरूरत होती है क्लब के सदस्य उसमें बढ़-चढक़र हिस्सा लेते है यही क्लब का उद्देश्य है। कोरोना काल में रोटरी क्लब पलवल सिटी की ओर से डॉक्टर हों या फिर आंगनवाड़ी व आशा वर्कर सभी को सेफ्टी कीट वितरित की गई, मास्क व सेनेटाइजर सफाई कर्मयों को उनके स्थानों पर जा-जाकर वितरित किया गया। रोटरी क्लब पलवल सिटी की ओर से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए चौधरी हीरालाल स्कूल छज्जूनगर में सिलाई सेंटर चलाया हुआ है, जिसमें फिल्हाल 52 लडक़ी व महिलाएं सिलाई सिख रही है। रक्तदान शिविर में क्लब के सदस्य संदीप अघी, भगत सिंह डागर, कुलदीप सिंह एडवोकेट, सुनील डागर, डॉ. रुप कुमार, जीतू तनवर, गजराज सिंह, राहुल तनवर, हरिओम तनवर व सहदेव सहित काफी संख्या में ग्रामीणों ने सहयोग किया।
Comments