होडल, 27 फरवरी, डोरीलाल गोला मुंडकटी थाना के अंतर्गत गांव औरंगाबाद के पावर हाउस में शौचालय में एक व्यक्ति की रहस्म्य परिस्थियों में मौत हो गई। मृतक के भाई ने निगम के जेई व अन्य कर्मचारियों पर म
तक को चाय में मिलाकर जहरीला पदार्थ पीलाने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर बिजली निगम के दो जेई सहित आधा दर्जन कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मृतक के शव का पलवल स्थित सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस पोस्टमार्टम की रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारणों का कुछ बता सकेगी। जांच अधिकारी एसआई देवेंद्र शर्मा ने जानकारी में बताया कि गांव असवटा निवासी नेमङ्क्षसह ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसके भाई मानङ्क्षसह ने औरंगाबाद पावर हाउस में ठेकेदारी पर अपनी गाडी लगाई हुई थी। उसने बताया कि शुक्रवार को उसका भाई गाडी लेकर पावर हाउस में गया था। उसने आरोप में कहा कि वहां उसके भाई मानङ्क्षसह को जेई नवलकिशोर, जेई रवींद्र डागर, संदीप फोरमैन, सतबीर उर्फ सत्ते, वंशीलाल व सतबीर ने चाय में मिलाकर कोई जहरीला पदार्थ पिला दिया। जिसके कारण उसके भाई ने शौचालय में जाकर दम तोड दिया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर दोनों जेई सहित अन्य कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पलवल सिविल अस्पताल में भेज दिया है। मामले में जांच अधिकारी का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का ज्ञात हो सकेगा। मामले में खबर लिखे जाने तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
Comments