होडल, 27 फरवरी, डोरीलाल गोला पुरानी जीटी रोड स्थित अम्बेडकर भवन के प्रांगण में शनिवार को संत रविदास की 644वीं जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन कांग्रेस के पूर्व व
धायक उदयभान ने किया जबकि अध्यक्षता युवा नेता देवेश कुमार ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ संत रविदास की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम में शहर व आसपास के गांवों के सैकडों लोगों ने हिस्सा लिया। रविदास की जयंती पर अम्बेडकर भवन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक उदयभान ने कहा कि संत शिरोमणी गुरू रविदास 15वीं सदी के महान संत थे। उन्होंने उस दौर में समाज में फैली कुरूतियों व अंधकार को दूर कर एक व भाईचारे का संदेश दिया था। उन्होंने कहा कि हमें ऐसे महान व्यक्ति के आदर्शों पर चलकर समाजसेवा के कार्यों में बढ चढकर हिस्सा लेना चाहिए। हमें उनके द्वारा दिए गए संदेश को जन-जन तक पहुंचकर देश में भाइचारे व एकता की मिशाल कायम करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि संत रविदास कर्म को सर्वोपरि मानते हुए हुए भक्ति के मार्ग पर चले। इस मौके पर कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने संत रविदास की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उनकी जयंती कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस मौके पर राजेंद्र नंबरदार, हेतराम पहलवान, किशनचंद बाबू, राजेंद्र नंबरदार, बीरङ्क्षसह के अलावा अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।
Comments