होडल, 27 फरवरी, डोरीलाल गोला संत रविदास जयंती के पावन अवसर पर सरकारी असपताल के निकट स्थित निजी स्कूल के प्रांगण में शनिवार को भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के संयुक्त तत्वाधान व नवजीवन चैरिटेबल रक
त केंद्र के मार्गदर्शन में श्री राम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान को समर्पित आयोजित रक्तदान शिविर में 83 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस शिविर में महिलाओं का विशेष योगदान रहा तथा 22 महिलाओं ने रक्तदान किया। शिविर का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल द्वारा भगवान श्रीराम तथा संत रविदास की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी यशपाल गर्ग द्वारा की गई। कार्यक्रम का संचालन संस्था के जिला संगठन आयुक्त योगेश सौरोत व जिला संयोजक विष्णु गौड़ द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर परिषद अध्यक्षा आशारानी तायल, पूर्व चेयरमैन जगमोहन गोयल, पहला कदम फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष महेश गौड़, जिला प्रशिक्षक हरीश चंद सुनील चौहान, हसला से होडल खंड प्रधान प्रताप सौरोत आदि विशेष रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर रक्तदाताओं को संबोधित करते हुए अशोक बघेल ने कहा रविदास जयंती के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर सामाजिक समरसता तथा राष्ट्रीय एकता व अखंडता के लिए एक अनुपम पहल है। इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन करके हम देश के महापुरुषों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। विद्यालय प्रबंधन तथा सभी सहयोगी संस्थाएं बेहतरीन आयोजन के लिए बधाई के पात्र हैं। विद्यालय के प्राचार्य जीतेंद्र गर्ग के द्वारा अतिथियों को पुष्प माला व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल के द्वारा भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की 22 विद्यार्थियों की एक यूनिट स्थापित की गई। इस अवसर पर सतीश कुमार, जगबीर सौरोत, प्रवक्ता रोहताश कुमार, कमल सिंह, नरेश कुमार, अध्यापिका गीता बंगा, विजय पाहुजा, गीता शर्मा, अंजू कपूर, आशा कपूर आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
Comments