खोजी एनसीआर साहून खांन नूंह नूंह 27 फरवरी जिला नूंह के जिन किसानों ने समैम स्कीम के अन्तर्गत कृषि यन्त्रों पर अनुदान लेने के लिए विभागिय बेवसाईट ऐग्रीहरियाणासीआरएम पर 31 जनवरी व 18 फरवरी 2021 तक आ
वेदन किए थे, या जो किसान कृषि यन्त्र खरीदने उपरान्त अपने दस्तावेज जैसे कि कृषि यन्त्र का बिल, ई-बे बिल, कृषि यन्त्र की फोटो किसान के पते सहित व स्वंयघोषणा पत्र अपलोड करवा चुके हैं, उन सभी किसानों के कृषि यन्त्रों का भौतिक सत्यापन उपायुक्त धीरेन्द्र खडग़टा की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय कमेटी द्वारा दिनांक 28 फरवरी व 01 मार्च 2021 तक ब्लॉक स्तर पर किया जायेगा। कृषि विभाग के गुणवत्ता नियंत्रण निरीक्षक डा. अजय तौमर ने कहा कि जिन किसानों ने विभागिय पोर्टल पर अपने दस्तावेज जमा करवा दिये हैं वे सभी किसान इन दस्तावेजों के साथ-साथ अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र, पटवारी की रिर्पोट, आधार कार्ड की प्रति, पैन कार्ड, ऑनलाईन आवेदन की रसीद, स्वंयघोषणा पत्र, बैंक पासबुक, ट्रैक्टर के पंजीकरण की प्रति इत्यादि सभी मूल दस्तावेज एवं सभी की एक-एक फोटो प्रति अपने साथ लेकर आवें। मूल दस्तावेजों के सत्यापन के दौरान किसी भी प्रकार की कमी मिलने पर कमेटी द्वारा किसान का आवेदन रद्द कर दिया जायेगा। कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन उपायुक्त की गठित कमेटी द्वारा ब्लॉक स्तर पर किया जाना है। इसलिए सभी किसान अपने कृषि यंत्र के साथ निर्धारित तिथि व स्थान पर लेकर पहूंचने, ताकि भौतिक सत्यापन का कार्य सुचारू रूप से किया जा सके।
Comments