भाजपा समर्थित सरपंच पर जानलेवा हमला, गोली लगने से हालत गंभीर

Khoji NCR
2021-02-27 12:25:49

घटना स्थल पर नहीं पहुंच पाई पुलिस, घायलों को लोगों ने पहुंचाया अस्पताल हमलावर फरार खबर लिखे जाने तक नहीं हुई किसी की गिरफ्तारी चिराग गोयल फिरोजपुर झिरका। गांव बसई खांजादा के सरपंच मोहम्मद

लीम पर शनिवार को घात लगाकर दर्जनों लोगों ने जानलेवा हमला किया। हमलावरों ने सरपंच को मारने के लिए फायरिंग की। गोलियां पैरों में जाकर लगी। बाएं हाथ तोड़ दिया तथा लूटपाट की। अधमरा छोड़कर भाग निकले। मिली जानकारी के मुताबिक भाजपा समर्थित बसई खांजादा गांव का सरपंच मोहम्मद सलीम अपने खेतों को देखने के लिए अपने ताऊ का लड़का असलम के साथ जंगल की तरफ जा रहा था तभी घात लगाकर बैठे रफीक पुत्र रशीद, अख्तर पुत्र फैज, शेर मोहम्मद पुत्र मजीद, उसमान पुत्र सलमान, मुकाम व सलमान पुत्रान सिरदार व अन्य दर्जनों लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने फायरिंग करते हुए हाथ पैर तोड़ दिए और लूटपाट करते हुए भाग निकले। लोगों ने नगीना पुलिस को फोन किया लेकिन पुलिस काफी देर तक नहीं पहुंच पाई। भाजपा समर्थित सरपंच मोहम्मद सलीम के दोनों पैरों में गोलियां लगी है। जबकि साथी असलम भी बुरी तरह घायल हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही अन्य लोगों ने मौके पर पहुंच कर दोनों को जिला अस्पताल मांडीखेडा पहुंचाया। चिकित्सकों ने सरपंच मोहम्मद सलीम को मेडिकल कॉलेज नलहड़ रैफर कर दिया। जिला अस्पताल मांडीखेड़ा के चिकित्सक डॉक्टर मनीष खुराना ने बताया कि सरपंच मोहम्मद सलीम के दोनों पैरों में गोलियां लगी है तथा बाएं में फ्रक्चर है। कुलमिलाकर 13 चोट शरीर पर आई हैं। सरपंच मोहम्मद सलीम के पिता इशाक ने बताया कि पुलिस महानिदेशक हरियाणा, आईजी रेवाडी व एसपी को फोन पर शिकायत कर दी है। नगीना पुलिस को घटना की सूचना दी थी न ही पुलिस मौका पर पहुंची तथा न ही अभी तक पुलिस ने घायल के बयान लिये है। यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है कि दिन दहाड़े मौजूदा सरपंच पर हमला किया है। क्या कहते हैं थाना प्रबंधक नगीना: थाना प्रबंधक नगीना हरि सिंह का कहना है कि अभी हमारे पास कोई शिकायत नहीं आई है जैसे ही शिकायत मिलती है तो पूछताछ कर जोभी कार्रवाई होगी अमल में लाई जाएगी।

Comments


Upcoming News